The Filmy Hustle Exclusive: कैसे RRR ने दुनिया को दिखाया दम

0
The Filmy Hustle Exclusive: कैसे RRR ने दुनिया को दिखाया दम
Advertising
Advertising


The Filmy Hustle Exclusive: कैसे RRR ने दुनिया को दिखाया दम

Advertising

बॉलीवुड बीते कुछ सालों से अपनी डूबती नैया पर सवार है और ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी कहानियों ने पूरी दुनिया में अपना दम दिखाया। हाल ही में इंडिया टीवी के एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में पहुंची नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हैड मोनिका शेरगिल ने इसको लेकर खुलकर बात की है। साथ ही बैश्विक फिल्म इंडस्ट्री पर ओटीटी के असर को लेकर भी बातचीत की है। साथ ही बताया कि कैसे RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी कहानी और कहने के अंदाज से वाहवाही लूटी है। 

Advertising

वैश्विक स्तर पर भारतीय फिल्मों की छवि को लेकर बात करते हुए मोनिका शेरगिल ने बताया कि कैसे RRR ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। मोनिका बताती हैं, ‘एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। बल्कि भारत के बाहर जापान, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं ये फिल्म अपनी कहानी और कहने के अंदाज से ही ग्लोबल सेंसेशन बन गई थी। भारत का समय भी आ गया है और अभी नए एक्सपेरिमेंट जारी हैं। ज्यादातर लोगों को मौके मिल रहे हैं जिन्हें पहले किन्ही दूसरे कारणों से नहीं मिल पाए। नेटफ्लिक्स पर 700 मिलियन लोग हैं हमें जिनके कंटेंट का ध्यान रखना पड़ता है। भारत एक विशेष तरह के कल्चर से जुड़े हैं और यहां चीजें काफी आसान हैं। हमारे पास कहानियों की कमी नहीं है लेकिन जबसे लोग भारत के बारे में जानना शुरू हुए हैं भारतीय कहानियों की भी दिशा बदल रही है। अब भारत का समय आ गया है और जल्द ही बॉलीवुड के साथ दूसरे मेकर्स भी कमाल की कहानियां ला सकती हैं।’

बॉलीवुड को मिलेगा नया डायरेक्टर

पॉडकास्ट पर बात करते हुए मोनिका शेरगिल ने शाहरुख खान को ‘द किंग’ कहा और उनकी विरासत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आर्यन खान की वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ रही है और यह बेहतरीन होने वाली है। यह आपकी भावनाओं को छू जाएगी। निर्देशन से लेकर पटकथा तक, सीरीज को शानदार तरीके से लागू किया गया है। इसे देखना आपके दिल को छू जाएगा, क्योंकि इसमें कई भावनात्मक क्षण शामिल हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीरीज एक ऐसे लड़के की कहानी बताती है जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है। आर्यन खान ने कड़ी मेहनत की है और दर्शकों को कुछ खास देखने को मिलने वाला है।’

कौन हैं मोनिका शेरगिल?

मोनिका शेरगिल नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हैड हैं। मोनिका ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार और निर्माता के रूप में की थी। 1990 के दशक में उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री बनाईं। नेटफ्लिक्स में शामिल होने से पहले वह पांच साल तक वायकॉम18 डिजिटल वेंचर्स में कंटेंट हेड थीं। उन्हें मनोवैज्ञानिक थ्रिलर असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड और कॉमेडी-ड्रामा बैडमैन जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है।

Advertising

Advertising