रोहित के आगे पनाह मांगते हैं इस टीम के गेंदबाज, बेरहमी से करते हैं पिटाई, हिटमैन का यह रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप

158
रोहित के आगे पनाह मांगते हैं इस टीम के गेंदबाज, बेरहमी से करते हैं पिटाई, हिटमैन का यह रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप


रोहित के आगे पनाह मांगते हैं इस टीम के गेंदबाज, बेरहमी से करते हैं पिटाई, हिटमैन का यह रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल के मैचों में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों का बुखार उतारने वाले हिटमैन रोहित शर्मा का जब भी बल्ला चला है विरोधी उनसे बचने के लिए पनाह मांगते नजर आए लेकिन लंबे से समय ऐसा कुछ देखने नहीं मिला है। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ रोहित 28 गेंद में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

रोहित के नाम अब कुल 502 छक्के
रोहित का यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में सबसे अधिक सिक्स जड़ने का है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित के नाम अब कुल 502 छक्के हो गए हैं। इस मामले में वह सिर्फ वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल पीछे हैं। गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 551 छक्के दर्ज हैं। रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह किस बेरहमी से बल्लेबाजों की पिटाई करते हैं। रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 428 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रोहित को जिस टीम के खिलाफ सबसे अधिक बड़ा शॉट खेलने में मजा आता है वह ऑस्ट्रेलिया है।

Indian Cricket Team FTP 2023: 3 महीने में 9 वनडे 6 T20 और 4 टेस्ट, टीम इंडिया को सांस लेने की फुर्सत नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के आंकड़े को देखें तो वह दुनिया की बांकी टीमों से कहीं बेहतर है। रोहित शर्मा अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 107 छक्के लगा चुके हैं। रोहित जब भी इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं गेंदबाजों की खैर नहीं होती है।ऑस्ट्रेलिया के बाद रोहित शर्मा जिस टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के जड़े हैं वह वेस्टइंडीज की टीम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा 81 छक्के लगाए हैं। वहीं इसके अलावा रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 69 छक्के लगाए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 58 छक्के जड़े हैं।

navbharat times -IND vs BAN: हर बार एक ही तरह की गलती दोहरा रहे हैं… हार से बौखलाए रोहित शर्मा, इसे बता दिया विलेन
वहीं इस मामले में साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर है। रोहित ने इस टीम के खिलाफ 56 छक्के लगाए हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 36 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 22 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 8 टीमें ऐसी है जिनके खिलाफ वह 10 से कम छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में आयरलैंड (9), जिम्बाब्वे (5), नीदरलैंड (3), अफगानिस्तान (3), यूएई (2), नामीबिया (2), हॉन्ग कॉन्ग (1) और स्कॉटलैंड (1) नाम शामिल है।

navbharat times -BAN vs IND: बाबा आदम के जमाने की क्रिकेट खेल रहा भारत, इन क्रिकेटर्स को दिल से बुरा लगता है



Source link