Tata group news: मलेशिया की एयरलाइन कंपनी ने भारत को कहा ‘टाटा’, आठ साल पहले मारी थी एंट्री

139
Tata group news: मलेशिया की एयरलाइन कंपनी ने भारत को कहा ‘टाटा’, आठ साल पहले मारी थी एंट्री

Tata group news: मलेशिया की एयरलाइन कंपनी ने भारत को कहा ‘टाटा’, आठ साल पहले मारी थी एंट्री

नई दिल्ली: मलेशिया की एयरलाइन एयरएशिया (AirAsia) ने भारत को टाटा कह दिया है। कंपनी ने एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) में अपनी शेष 16.33 फीसदी हिस्सेदारी एयर इंडिया (Air India) को बेचने के लिए एक करार किया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। एयरएशिया इंडिया ने जून, 2014 में भारत में उड़ानें शुरू की थीं। यह टाटा ग्रुप (Tata Group) और एयरएशिया का जॉइंट वेंचर था। एयरएशिया ग्रुप की भारत में आठ साल की यात्रा काफी मुश्किलों भरी रही। उसका घाटा लगातार बढ़ रहा था। आखिरकार, कंपनी ने अपनी बची-खुची हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयर इंडिया को 155.64 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। इससे उसे न कोई घाटा होगा और न ही कोई फायदा।

एयरएशिया इंडिया में अभी टाटा संस की 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट की 16.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इस साल जून में एयर इंडिया को एयरएशिया इंडिया की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी। इस बीच एयर इंडिया ने एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को मर्ज करके एक लो-कॉस्ट एयरलाइन (Low Cost Airline) बनाने का प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेस के पूरा होने में एक साल का समय लग सकता है। इसके लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाया गया है जिसमें एयरएशिया इंडिया के सीईओ सुनील भास्करन और एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह शामिल हैं।

Air India: एयर इंडिया को वापस करना होगा कैंसिलेशन फी, साथ ही वापस करना होगा इंसिडेंटल फी भी, जानिए पूरा मामला
मुश्किल सफर

एयरएशिया इंडिया ने 12 जून 2014 को अपनी पहली फ्लाइट ऑपरेट की थी। लेकिन इसे लगातार घाटा हो रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का घाटा 42 फीसदी बढ़करर 2,178 करोड़ रुपये पहुंच गया था। कंपनी के लिए भारत में सफर आसान नहीं रहा। 2018 में उसने अपने पूर्व सीईओ मिट्टू चंडालिया को खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। उन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप थे। वह शुरुआत से अप्रैल 2016 तक कंपनी के सीईओ रहे।

navbharat times -IndiGo Flight Fire : उड़ान भरते समय इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था प्लेन
2018 में सीबीआई (CBI) ने एयरएशिया के ग्रुप सीईओ टोनी फर्नाडिस और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन पर सरकारी नीतियों को प्रभावित करने के आरोप थे। वे भ्रष्ट तरीके से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लाइसेंस हासिल करना चाहते थे। इसका नतीजा यह हुआ कि एयरएशिया इंडिया आज तक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू नहीं कर पाई जबकि उसके बेड़े में 28 विमान हैं। इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों से कड़ी चुनौती के कारण कंपनी कभी भी प्रॉफिट में नहीं आ पाई।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News