बीजेपी पर निशाना साधते हुए, तेजस्वी यादव ने अंग्रेजी में लिखे CBI के इतने नाम

390

बिहार: राष्ट्रीय जनता दाल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीबीआई के आला अफसर पर लगे आरोपों को ले कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए, एक टवीट में सीबीआई का कई तरह से नामकरण अंग्रेजी में लिखे |

तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा:-

‘सेंट्रल बीजेपी इनट्रूडर्स (CBI) ने करप्ट ब्रोकर्स ऑफ इंडिया (CBI) को बचाने के लिए अपने क्रूक्ड ब्यूरोक्रेट्स ऑफ इनकंपीटेंस (CBI) से क्रिमिनल बार्टर इनटेरोगेशन (CBI) के जरिए केज्ड ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को हथिया लिया.’ |

tejashwi news4social -

वही लालू यादव भी चुप नहीं बैठे:-

लालू यादव ने भी मामले में किसी का नाम लिए बिना ट्वीट में क‍हा कि रात के 2 बजे घुप्प काले घने अंधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है. बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नजर रखने वालो, जनता तुम्हारा भला नहीं करेगी |

laluyadav news4social -

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट:-

आप को बता दे की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले एक सभा में अपने भाषण के दौरान सीबीआई विवाद पर टिप्पणी की और इसे राफेल विमान डील से जोड़ते हुए मोदी सरकार की आलोचना की | राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा, ‘कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे.’

तो वही राहुल गाँधी ने इस पुरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा ली, ‘पीएम ने सीबीआई निदेशक को राफेल की जांच से रोकने के लिए हटाया. मि. 56 ने कानून तोड़ा, जब उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और नेता प्रतिपक्ष को बाइपास किया. मि. मोदी, राफेल बेहतरीन रडार से लैस एक खतरनाक विमान है. आप इससे भाग सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते.’

rahulgandhi news4social -

आप को ये भी बता दे की राहुल गाँधी ने इससे पहले भी एक और टवीट में लिखा था, ‘सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे. उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया. प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा, हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा. देश और संविधान खतरे में हैं.