Tamil Nadu: चेन्नई मेट्रो का किराया 20 रुपये हुआ सस्ता, सीएम K. Palaniswamy ने किया ऐलान

119
Tamil Nadu: चेन्नई मेट्रो का किराया 20 रुपये हुआ सस्ता, सीएम K. Palaniswamy ने किया ऐलान
Advertising
Advertising


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K. Palaniswamy) ने शनिवार को चेन्नई मेट्रो रेल में यात्रा के लिए अधिकतम किराया को 20 रुपये कम करने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद चेन्नई मेट्रो का अधिकतम किराया 70 रुपये से घटकर 50 रुपये रह जाएगा. हो गया. चेन्नई मेट्रो (Chennai Metro) का नया किराया 22 फरवरी से लागू होगा.

15 किमी की दूरी तक 30 रुपये किराया

Advertising

चेन्नई मेट्रो (Chennai Metro) की नई किराया दरों के मुताबिक यात्रियों को दो किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं 2 से 5 किमी की दूरी के लिए किराया 20 रुपये होगा. जबकि 5 से 12 किमी की दूरी की यात्रा करने के लिए 30 रुपये किराया देना होगा. 

स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल पर एक्सट्रा छूट

यदि यात्री 12 से 21 किमी के बीच की दूरी तय करते हैं तो इसके लिए उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं 21 किमी से अधिक के लिए अब अधिकतम किराया 50 रुपये रहेगा. चेन्नई मेट्रो (Chennai Metro) ने एक बयान में कहा है कि क्यूआर कोड या सीएमआरएल स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर टिकट बुक करने वालों को किराया में 20 प्रतिशत और छूट मिलेगी. 

‘मेट्रो किराये में और कमी होनी चाहिए’

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K. Palaniswamy) ने कहा, ‘लोगों की मांगों को स्वीकार करते हुए कि CMRL सेवा को और बढ़ाने के लिए मेट्रो रेल किराए में कमी की जानी चाहिए. सरकार ने लोगों की भलाई के लिए किराए में कटौती की घोषणा की है.’ 

Advertising

ये भी पढ़ें- सुरंग में अटकी मेट्रो, आधे घंटे तक अटकी रहीं यात्रियों की सांसे और फिर…

वीकेंड पर मिलेगा खास डिसकाउंट

उन्होंने बताया कि CMRL के फेज-1 के 45 किमी के स्ट्रेच के लिए 100 रुपये के दैनिक पास पर ही यात्री अब वन्नारपेट से विम्को नगर तक की नौ किमी की अतिरिक्त यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इसी तरह मासिक पास का उपयोग करने वाले लोग 2,500 रुपये के मौजूदा किराए पर ही नई विस्तारित लाइन पर विम्को नगर तक जा सकते हैं. उन्होंने रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन यात्रियों के लिए दैनिक टिकट (दैनिक पास के लिए नहीं) पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की. बता दें कि अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मेट्रो के किराये कम करने का दांव इन्हीं चुनाव को देखते हुए लगाया गया है.

Advertising

LIVE TV





Source link

Advertising