ऑनलाइन लॉटरी खेलने से पहले एक नज़र इन पहलुओं पर डालें 

154

ऑनलाइन लॉटरी खेलने से पहले एक नज़र इन पहलुओं पर डालें – Take a look at these aspects before playing online lottery

आज के वक़्त में कम समय में, थोड़ी बुद्धि और थोड़ा भाग्य के बदौलत एक बड़ी धन राशि कौन नहीं जीतना चाहता है। लेकिन, जरूरत है तो एक सही दिशा या ये कह सकते हैं कि एक उचित पथ प्रदर्शक व उचित प्लेटफार्म की जो हमें ये सही ज्ञान दे सके कि किस तरह से हम कम समय में ही थोड़ी सी ट्रिक और थोड़ी सी किस्मत के दम पर काफी बड़ी धन राशि जीत सकते हैं। यहाँ हम बात कर रहें हैं लेकिन, इसके लिए आपको चाहिए की आप एक उचित प्लेटफार्म को ही फॉलो करें। 

लेकिन, सही प्लेटफार्म जो एक नौसिखिया को उचित परामर्श दे सके जिससे कि कम समय में बड़ी राशि जीती जा सके, ये इतना भी आसान नहीं है। अगर बात करें हम भारत में घटने वाली हर एक घटना से जुड़ें ताज़ा खबरों की तो इसके लिए आप किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर ही जाना उचित समझेंगे।

इसी तरह से अगर कहा जाये कि ऑनलाइन लॉटरी एक उचित तरीका है जिससे कि आप घर बैठे ही हजारों, लाखों यहाँ तक की करोड़ो जीत सकते हैं। तो इसके लिए भी आप ऐसे-वैसे वेबसाइट पर तो नहीं ही जायेंगे जो आपको ऑनलाइन लॉटरी से सम्बंधित सही ज्ञान न दें। मान लीजिये कि आप हों केरल से तो आपको केरल लॉटरी ऑनलाइन  टिकट को ही खरीदना चाहिए न कि आपको दुनिया में उपलब्ध कोई भी लॉटरी टिकट को खरीदना चाहिए।  

किसी भी ऑनलाइन लॉटरी के वेबसाइट को चुनने से पहले उसमें कुछ ख़ास विशेषताओं का होना बेहद जरुरी है और उन्हीं विशेषताओं के बदौलत ही आप एक उचित लॉटरी वेबसाइट का चुनाव कर पाएंगे। आइये अब जान लेते हैं उन जरुरी मुद्दों के बारे में  जिन्हें जानने के बाद आप एक भरोसेमंद वेबसाइट का चयन कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं :

ऑनलाइन लॉटरी

विश्वास और सुरक्षा : 

जहाँ पर विश्वास और सुरक्षा की बात आये ऐसे में आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर भरोसा करना होगा जो आपके लिए सही हो क्योंकि यहाँ बात है आपके पैसों की। इसके अलावा सक्रीय लाइसेंस, एसएसएल प्रमाणपत्र, ब्रांड व कंपनी की प्रतिष्ठा तथा भुगतान मंच की जाँच की भी आवश्यकता होती है। इस बात का भी ध्यान देना बेहद जरुरी है की वर्तमान में आप जिस भी वेबसाइट को फॉलो कर रहे हैं वो वेबसाइट एकदम नई और वह अपनी प्रतिष्ठा तो नहीं बना रही या फिर अस्थिरता तो नहीं दिखा रही है क्योंकि ज़्यादातर नई-नई वेबसाइट बनती तो हैं लेकिन अपने यूज़र को वो सुविधा प्रदान नहीं कर पाती जिसके लिए यूज़र उस नए वेबसाइट पर जाते हैं।  

लॉटरी तथा उत्पाद : 

इस बात पर भी ग़ौर करने की जरूरत है कि लॉटरी खिलाडी व यूज़र जिस भी वेबसाइट को फॉलो कर रहा है वो प्लेटफार्म सिर्फ नाम के लिए ही लॉटरी खेलों की संख्याओं में बढ़ोतरी न करे बल्कि उन खेलों की उचित क्वालिटी यानी कि उनकी गुड़वत्ता पर भी पूरा ध्यान दे और वेबसाइट पर उपलब्ध सभी लॉटरी खेल तथा उत्पादों के भी रेटिंग देखनी चाहिए। लेकिन, कुछ ऐसे भी ऑनलाइन लॉटरी होते हैं जो कि अपने खेल प्रारूप की वजह से अत्यधिक खेले जाते हैं। 

ऑनलाइन विशेषज्ञ समीक्षा तथा मदद : 

कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइटस हैं जहाँ पर ऑनलाइन लॉटरी से जुड़ें कई विशेषज्ञ भी उपलब्ध होते हैं। जो की अपने ज्ञान को नए खिलाड़ी व नौसिखियों के साथ साझा करते हैं।  ऐसे में आपके लिए ये बेहद आसान हो जायेगा कि किस खेल व लॉटरी में आपको अपने कीमती पैसे, बुद्धि और समय को खर्च करने की आवश्यकता है। इतना ही नहीं ऐसी वेबसाइट पर समय-समय पर लॉटरी गेम से जुड़ें कई तरह के आर्टिकल्स भी शेयर करते हैं। जो की लॉटरी प्लेयर्स के लिए काफी सहायक सिद्ध होते हैं।  

ऑनलाइन भुगतान के सही तरीके : 

किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने और लॉटरी खेलने पर यूज़र को समय-समय पर  पैसों का लेन-देन करना पड़ता है और ऐसे में यह बेहद जरुरी है की आप किसी उचित और सुरक्षित प्लेटफार्म पर ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर रहे हों अन्यथा आप अपने पैसों से हाथ भी धो सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पहले सही प्लेटफार्म की ख़ोज करें ताकि भविष्य में किसी भी तरह की जोखिम न उठानी पड़ें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह वेबसाइट क्रेडिट व डेबिट कार्ड, ई वॉलेट, यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि जैसे निकासी सुविधाएँ भी प्रदान करें खास तौर से वो जो भारत में इस्तेमाल किये जाते हैं। 

लॉटरी

ग्राहक सेवा (24/7) : 

किसी भी वेबसाइट के लिए यह बेहद जरूरी है कि उसका खुद का 24/7 घंटे का ग्राहक सेवा उपलब्ध हो क्योंकि प्रत्येक वेबसाइट पर रोज नए-नए लॉटरी खिलाड़ी आते हैं और उन्हें ना तो रजिस्ट्रेशन का ज्ञान होता है और ना ही किसी भी प्रकार का ज्ञान होता है। 

ऐसे कई खिलाड़ी भी हैं जिन्हें सही से भुगतान प्रणाली का भी ज्ञान नहीं होता या फिर पंजीकरण के समय उन्हें किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में यूज़र को किसी विशेषज्ञ या सलाहकार की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही ऐसे ग्राहक सेवा अधिकारी भी होने चाहिए जो की चैट सपोर्ट में हर समय उपलब्ध रहें और जल्द से जल्द उत्तर भी दे सके। 

प्रयोगकर्ता का अवलोकन तथा अनुकूलन : 

आजकल जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है की वेबसाइट या फिर वेब ऐप को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया हो ताकी वो बिल्कुल यूज़र फ्रेंडली हो जिससे की कोई भी यूज़र उस ऑनलाइन लॉटरी वेबसाइट का इस्तेमाल सही तरह से कर सके। अगर वेबसाइट या वेब ऐप को इजी टू हैंडल होगा तो कोई भी प्रयोगकर्ता अनुकूलता का अनुभव करेगा जिससे की बगैर किसी सहायता के वो ऑनलाइन लॉटरी वेबसाइट पर अकाउंट भी बना पायेगा और लॉटरी का गेम, खेल भी सकेगा। 

निष्कर्ष : 

आज के इस आर्टिकल में ऑनलाइन लॉटरी खेलने से पहले किन-किन पहलुओं को विशेष रूप से  जानने की आवश्यकता होती है। इसके तरह ही हमने जाना कि एक उपयोगकर्ता को ऑनलाइन लॉटरी खेलने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अपने लिए किस तरह के प्लेटफार्म का चुनाव करना चाहिए जिससे कि बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन लॉटरी खेली भी जा सके, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आसानी भी हो और बड़ी  से बड़ी धन राशि जीती भी जा सके। अग़र, ऑनलाइन लॉटरी वेबसाइट से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई भी सवाल आपके मन में उठे तो अपने सवाल को हमसे साझा करें, आपके सवालों का शीघ्र ही उत्तर दिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें : कभी भी कहीं से भी खेले ऑनलाइन लॉटरी और जीते मनचाही धनराशि

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.