गब्बर की शानदार वापसी ।

713

टेस्ट करियर का धमाकेदार आगाज और फिर लय कायम नहीं रहने से टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे शिखर धवन ने गॉल टेस्ट में धमाकेदार वापसी की।दोस्तों में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने पिछले टेस्ट शतक ठीक दो साल पहले इसी मैदान में बनाया था। पहले मुरली विजय और फिर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद किस्मत से मिले मौके को धवन ने खूब भुनाया।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खराब फॉर्म पर उठ रहे सवालों का इससे बेहतर जवाब नहीं दे सकते थे। शिखर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बुधवार की ताबड़तोड़ 190 रनो की पारी खेली।
धवन की पारी और चतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक से भारत ने पहले दिन विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

पहले दोहरे शतक से चुके

धवन ने 31 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया। उन्होंने 168 गेंदों पर 31 चौके लगाए लेकिन दस रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। पुजारा ने 144 रनो की नाबाद पारी खेल अपने 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। धवन और पुजारा के बीच 253 रन की बड़ी साझेदारी हुई।

हर सत्र में एक विकेट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद हर सत्र में एक विकेट गंवाया। भारत ने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 115 रन बनाये। लंच और चायकाल के बीच धवन ने 126 रन बनाये जिससे भारत इस सत्र में 167 रन बनाने में सफल रहा। टस्सरे सत्र में एक विकेट गंवाकर भारत ने 117 रन जोड़े लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अंजिक्य राहणे के साथ पारी को बखूबी आगे बढ़ाया।

राहणे संग शतकीय साझेदारी

पुजारा और राहणे के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 113 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है । पुजारा ने अबतक 247 गेंदे खेलकर 12 चौके लगाए है जबकि राहणे की 94 गेंदों की पारी में एक चौका शामिल है। श्रीलंका की तरफ से तीनो विकेट नुवान प्रदीप ने लिए है ।

शुरूआती झटके से सम्भले
भारत ने सुबह सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का विकेट 12 रनो पर ही गंवा दिया था जिनके पास खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका था। हालांकि श्रीलंका शुरूआती सफलता का फायदा नहीं उठा पाया । धवन और पुजारा ने मिलकर उसके आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। धवन ने लंच के बाद मनमाफिक रन बटोरे तथा अपने करियर में दूसरी बार लंच और चाय के बीच 100 से अधिक रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने पर्दार्पण तेत में यह कारनामा किया था तब उन्होंने 187 रन बनाये थे।