योग के असीम फायदे।

538

जीवन जीने की कला योग को माना गया है, यह एक प्राचीन कला है जिसका प्रारम्भ भारत में लगभग 6000 साल पहले हुई थी। पहले समय के लोग बीमारियों और चिंताओं से कोसो दूर रहते थे जिसका मूल कारण योग ही था मगर आजकल इस भीड़ वाले व्यस्त वातावरण में लोग योग करना दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। भौतिक सुख व हो रहे विकास में लोग योग को भूल ही गए है। जहां एक ओर अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोग हजारो लाखों पैसे खर्च कर देते है तो वही योग बहुत ही सुरक्षित व अल्प लागत क्रिया है और किसी के भी द्वारा किसी भी समय की जा सकती है, यहाँ तक कि इससे बच्चे भी लाभ ले सकते हैं। तो आइयें जानियें कैसे मुफ्त में आप खुद को स्वस्थ रख सकते है।