आज सुहागन तो कल विधवा -किन्नरों के समूह की अनोखी दास्ताँ

510

समाज को हमेशा से दो लिंगो में बाँट कर देखा जाता है महिला और पुरुष , कहा जाता है कि समाज इन दोनों की बराबरी की साझेदारी से ही आगे बढ़ता है l लेकिन इन दो लिंगो में उलझ कर हम ये भूल जाते है कि हमारे  समाज में एक तीसरे लिंग का भी अस्तित्व है l लेकिन दुख की बात तो ये है की किन्नर एक ऐसा समुदाय है जिसके बारे में लोग बात भी करना सही नही समझते l

समाज में तीसरा लिंग बनके रह गये
आपको बता दें कि किन्नर समुदाय के बारे में ऐसे कई फैक्ट्स है ,जिनके बारे में लोग शायद जानते भी नही है l तमिलनाडु का कूवगम गांव ट्रांसजेंडर्स का तीर्थ स्थल माना  जाता हैl हर साल यहां कूवगम फेस्टिवल मनाया जाता हैl इस साल भी 2 मई को कूवगम फेस्टिवल खत्म हुआl यहां देश भर के ट्रांसजेंडर्स पहुंचे थेl इस त्यौहार में यहा कई तरह के कार्यक्रम होते हैंl ये त्योहार लगभग 18 दिनों तक चलता हैl उत्सव के दौरान ट्रांसजेंडर्स हर रात अर्जुन के पुत्र अरावन की पूजा करने मंदिर जाते हैंl Koovagam festival 2 news4social -

 

क्या है इस त्यौहार की कहानी ?
दरअसल 18 दिन तक चलने वाले इस त्योहार में मिस कूवगम ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता हैl इस दिन महाभारत के उस अध्‍याय का मंचन किया जाता है जब भगवान श्री कृष्ण ने मोहिनी का रूप धारण कर अर्जुन के बेटे अरावन से विवाह किया थाl त्योहार के आखिरी दिन सभी किन्‍नर अरावन से एक रात के लिए शादी करते हैं, अगले दिन अरावन की मूर्ति को कूवगम में घुमाया जाता है और नष्ट कर दिया जाता हैl शादी के दिन सभी किन्‍नर अरावन के नाम का मंगलसूत्र धारण करते हैं और दुल्हन की तरह साज़ -श्रृंगार करती है l इस दिन जमकर नाच गाना होता है,लेकिन इसके अगले ही दिन इन्हें विधवा कर दिया जाता हैl फिर मातम भी मनाया जाता है,और मंगलसूत्र को हासिए से काट कर ,चूड़ियों को नारियल से तोड़ दिया जाता हैl
मिस कूवगम कॉन्टेस्ट का आयोजन बिलकुल उसी तरह किया जाता है जैसे मिस इंडिया का कॉन्टेस्ट का l जीतने वाले किन्‍नर को बहुत इज्जत दी जाती है,इस त्योहार को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैंl और कार्यक्रम का आयोजन पुलिस की देख रेख में किया जाता है l Koovagam festival 3 news4social -

आज भी हमारा किन्नर समुदाय समाज में अपनी पहचान के लिए लड़ है l समाज से चीख -चीख कर कह रहा है कि ,समाज में तीसरें लिंग के अलावा भी हमारी एक पहचान है l
Koovagam festival 1 news4social -