लखनऊ: लश्कर का युवाओं से व्हॉट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करने की अपील

281

क्या आतंकी संगठन अब आतंकी हमला करने के लिए व्हॉट्सएप ग्रुप का सहारा ले रहे हैं? क्या लश्कर आतंकी हमला करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर युवाओं से जुड़ रहे हैं? दरअसल लखनऊ में आतंकी संगठनों के नाम व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने और उसमें युवाओं को जोड़ने का मामला सामने आया है. इस खबर का खुलासा तब हुआ जब लखनऊ के साइबर थाने में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इस लिंक के सामने आने के बाद एटीएस और साइबर डिपार्टमेंट दोनों सक्रिय हो गए.

lashkar -

 

जानकारी के अनुसार एक छात्र के पास एक वीडियो लिंक भेजा गया, जिसमें लश्कर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने की अपील की गयी थी. इस व्हॉट्सएप लिंक ने यूपी पुलिस ही नहीं राजस्थान पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. इस लिंक को खोलने के लिए अलकायदा और लश्कर-ए-तैयबा के कई वीडियो मिले. जिसमें युवाओं को जेहाद के नाम पर जुड़ने की अपील भी की गई.

स्कूली छात्रों की करामात

गौरतलब है कि लश्कर का मेसेज मिलने के बाद छात्र ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि ये ग्रुप राजस्थान के भीलवाड़ा के एक स्कूल के कक्षा 9 के कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया है. छात्रों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है. ये सभी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं.

पुलिस की पड़ताल जारी

अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि क्या छात्रों ने ये ग्रुप किसी योजना के तहत बनाया है ? क्या वजह रही होगी ये ग्रुप बनाने की?पुलिस प्रशासन के मुताबिक पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. राजस्थान पुलिस से भी जांच के दौरान संपर्क साधा जा रहा है. लखनऊ साइबर सेल और एटीएस भी अब इस मामले की जांच कर रही है.