Wedding Season: दिल्ली की धूमधाम वाली शादियों में कम हुए मेहमान, देखिए अब कैसे-कैसे जुगाड़ लगा रहे हैं वेडिंग वेन्यू वाले

167
Wedding Season: दिल्ली की धूमधाम वाली शादियों में कम हुए मेहमान, देखिए अब कैसे-कैसे जुगाड़ लगा रहे हैं वेडिंग वेन्यू वाले

Wedding Season: दिल्ली की धूमधाम वाली शादियों में कम हुए मेहमान, देखिए अब कैसे-कैसे जुगाड़ लगा रहे हैं वेडिंग वेन्यू वाले

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर वाले शादियों पर बड़ा खर्चा करते हैं। मेहमानों की लंबी लिस्ट तो होती ही है साथ ही शादी का ग्रैंड वेडिंग बनाने के लिए खूब पैसा लगाया जाता है। लेकिन कोरोना के दौरान शादी को लेकर लोगों की सोच में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। बीते समर वेडिंग सीजन में जहां कम मेहमान नजर आ रहे थे, वहीं बैंड वालों के पास भी सीमित कलाकारों के साथ ही बुकिंग मिल रही थीं। लेकिन इस बार विंटर वेडिंग सीजन में बड़ी क्षमता वाले वेडिंग वेन्यू वाले कई मुश्किलों को फेस कर रहे हैं, वहीं होटल्स वालों की बल्ले-बल्ले है। इतना ही नहीं कई वेडिंग वेन्यू वालों ने जुगाड़ कर खुद को नुकसान से बचाया है। तो विंटर वेडिंग में क्या कुछ होने वाला है, हमें इंडस्ट्री के जानकारों ने बताया।

​एक वेन्यू को दो बनाकर कर रहे बुकिंग

वेडिंग इंडस्ट्री वाले आजकल उन दिनों को याद कर रहे हैं, जब 1000 से 2000 मेहमानों वाली ग्रैंड वेडिंग हुआ करती थीं, लेकिन अब शादियों में मेहमान आधे से भी कम हो गए हैं, जिसका वेन्यू वालों पर बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली के फेमस कोहली टेंट के फाउंडर संजीव कोहली बताते हैं, ‘कोरोना के बाद से लोगों ने 250-300 मेहमानों के साथ शादियां करना शुरू कर दिया है। जिस वजह से शादी के बड़े पंडाल, जहां 1000 से 2000 मेहमानों की क्षमता होती है, वह कैसे 250-300 मेहमानों के साथ शादी के खर्चे पूरे कर पाएंगे। ऐसे में हमने राजौरी गार्डन में अपने एक पंडाल को दो भागों में बांटा है, ताकि हम वहां दो शादियां कर पाएं। हालांकि ऐसा करने पर हमें एंट्री गेट, किचन, वॉशरूम का स्पेस निकालने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’ वहीं बेलमंड होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनदीप सिंह बताते हैं, ‘जिन लोगों के पास स्पेस है, वो दो भागो में वेडिंग वेन्यू को बना सकते हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि हमारे यहां एंट्री गेट निकालने की जगह नहीं है, तो हम अपने बड़े वेडिंग वेन्यू को दो वेडिंग वेन्यू में तब्दील नहीं कर सकते। ऐसे में अभी हमने बड़ी क्षमता वाले वेडिंग वेन्यू को बंद रखा हुआ है, जिसके रखरखाव का खर्चा हमें अपनी जेब से देना पड़ रहा है। जिस वेडिंग वेन्यू की क्षमता कम है, वहीं हम बुकिंग ले रहे हैं।’ वहीं ली मेरिडियन होटल (गुरुग्राम) में सेल्स एंड मार्केटिंग की डायरेक्टर चित्रा अवस्थी बताती हैं, ‘साल 2019 के मुकाबले हमारे यहां मेहमानों की लिस्ट बढ़ गई है, इसलिए हमने अपने वेडिंग वेन्यू को बढ़ाया है। कोरोना के दौरान शादी की बुकिंग को लेकर काफी मारामारी थी, तभी से हमने वेन्यू एरिया को बढ़ाना शुरू कर दिया था। एक बड़ा बदलाव इस विंटर सीजन में देखने को मिल रहा है कि पहले जहां बुकिंग शादी के दिन के लिए होती थीं, वहीं अब लोग शादी से एक दिन पहले यानी कुल दो दिन के लिए बुकिंग कर रहे हैं। वह घर पर रस्मों को करने की बजाय होटल में ही गणेश स्थापना, हल्दी, मेहंदी सभी रस्में कर रहे हैं।’

बैंड वालों की बुकिंग बंपर, बढ़ाने पड़े कलाकार

94724516 -

बीते दो साल से वेडिंग बैंडवालों की मुश्किलें बढ़ी हुई थीं। पिछले साल भी लोग 7 और 11 आर्टिस्ट के साथ बैंड की बुकिंग कर रहे थे, जिस वजह से कई कलाकारों को घर बैठना पड़ा था, लेकिन अब बैंडवालों के चेहरे पर मुस्कान है। इस बारे में दिल्ली के फेमस जिआ बैंड के मालिक अनिल थडानी बताते हैं, ‘अबकी बार हमारे पास काफी बुकिंग हैं, कई डेट्स पहले ही फुल बुक हो चुकी हैं। काम इतना है कि कुछ तारीखों की बुकिंग हमें बंद करनी पड़ी हैं। जहां पहले 7, 11 बैंड वालों की बुकिंग ही पिछले दो सालों से हो रही थीं, वहीं अब 15 से 20 बैंड वालों की बुकिंग मिल रही है। इस वजह से हमें कलाकारों को वापस बुलाना पड़ा है।’ वहीं चावला बैंड के मालिक विरेंद्र चावला बताते हैं, ‘2019 की बात करें तो 80 प्रतिशत काम लौट आया है। अभी हमारे पास आर्टिस्ट की मांग भी बढ़ गई हैं। पहले जहां 7 के ग्रुप के बैंड की मांग थी, वहीं इस बार 11, 15, 21, 31 और यहां तक की 51 आर्टिस्ट के बैंड की बुकिंग भी हमें मिली है। तो हमने इस बार आर्टिस्टों को बुलाया है।’

​ट्रोले में सेलिब्रिटी बैंड्स बारातियों को नचाएंगे

94724480 -

वो दौर तो आप सभी को याद होगा जब दूल्हे मियां घोड़ी पर सवार होते थे, आगे बैंड वाले और साथ में एक ट्रोली होती थी, जिसमें बाहर लाइट से डेकोरेशन होता था। और फिर ट्रॉली से एक सिंगर माइक पर गाना गाता था आज मेरे यार की शादी है…! बस इसी गाने पर लोग झूम उठते थे। हालांकि अब ये ट्रेंड कहीं-कहीं देखने का मिल पाए लेकिन इसका अब एक नया वर्जन बारात की शान बढ़ा रहा है। इस बारे में बीएमपी वेडिंग के फाउंडर रघुवीर सिंह बताते हैं, ‘अब उस पुरानी लाइटों से सजी ट्रॉली की जगह बड़े ट्रोले ने ले ली है। जो पूरी तरह से डिस्को लाइट्स से सजा होता है और बारात में बड़े सेलिब्रिटी बैंड्स को बुक किया जाता है। उसी ट्रोले पर सिंगर गाते हुए बारात के साथ चलते हैं और लोग झूमते हैं। इस तरह की बारात का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है। हमने इस साल कई शादियों में इन बैंडस की बुकिंग की है।’ वैसे शादी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अपनी ही शान होती है। ज्यादातर शादियों में घोड़ी बिन दूल्हे की एंट्री की कल्पना कोई नहीं कर सकता। लेकिन अब घोड़ी का चलन भी कम होता जा रहा है। इस बारे में वेडिंग दिल्ली डॉट कॉम के मालिक अतुल अग्रवाल कहते हैं, ‘इस विंटर सीजन में शादी की बुकिंग अच्छी हैं। लेकिन अब शादियों में घोड़ी का चलन कम होता जा रहा है। लोग शगुन के लिए घोड़ी बुक करते हैं लेकिन दूल्हा विंटेज कार या लग्जरी कार में जाता है। वहीं कुछ लोग एनिमल राइट्स को देखते हुए भी घोड़ी को बुक करने से परहेज करने लगे हैं, तो कुछ होटल्स भी इसको बढ़ावा दे रहे हैं।’

​बिना पटाखों के भी बारात में होगी आतिशबाजी

94724467 -

प्रदूषण को देखते हुए इस बार भी दिल्ली में पटाखों को बैन किया गया है। वहीं शादी में भी आतिशबाजी खूब होती है। ऐसे में शादी में आतिशबाजी कैसे होगी, इस बारे में भी हमने बात की। बकौल अनिल थडानी, ‘इस बार आप ये भी देखेंगे कि जैसे शादी में बड़े स्तर पर आतिशबाजी होती थी, लेकिन पटाखे बैन होने की वजह से हम जलाने वाले पटाखे प्रयोग नहीं करेंगे। हम बारात में इलैक्ट्रिक कोल्ड पायरो से नो पॉल्यूशन वाली आतिशबाजी शादी में करेंगे, ताकि नियमों का पालन किया जा सके और प्रदूषण भी ना हो।’ वहीं विरेंद्र चावला बताते हैं, ‘शादी में आतिशबाजी तो होती ही है, पटाखों के बैन होने के बाद हर किसी ने आतिशबाजी का दूसरा विकल्प ढूंढने की कोशिश की है। हम भी इस बार विंटर वेडिंग में जलने वाले पटाखों की जगह इलेक्ट्रिक अनार का प्रयोग करेंगे, ताकि आतिशबाजी की कमी को पूरा किया जा सके।’

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News