फरीदाबाद में चुनाव आयोग ने 19 मई को दोबारा मतदान कराने के दिए निर्देश

166

फरीदाबाद के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया. विडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर कार्यवाही की और चुनाव आयोग ने सोमवार को दोबारा मतदान करने के निर्देश दिये है. पर्यवेक्षक का कहना है कि मतदान में गलतियां हुई है, जिसके कारण इस मतदान क्रेन्द में चुनाव आयोग ने दोबारा 19 मई को चुनाव करने को आदेश दिये है.

बता दें कि ये मामला फरीदाबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाले असावटी गांव का है, जहां रविवार को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने संबंधित पीठासीन अधिकारी को कर्तव्य में शिथिलता के आरोप में निलंबित कर दिया. और मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन के कारण फिर से मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं. 

election commision of india -

चुनाव आयोग द्वारा पोलिंग एजेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 171-सी, 188 एवं जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 135 के तहत शिकायत दर्ज की गई है बता दें पर्यवेक्षक सोनल गुलाटी ने सही तरीके से घटना की रिपोर्ट नहीं दी, जिसके कारण उन पर चुनाव से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए तीन साल तक की रोक लगा दी गई है.’

रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने ट्वीट के जरिये चुनाव आयोग से पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने को कहा और चुनाव आयोग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे. हालांकि उसे जमानत दे दी गई.