Uttarakhand News: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन, BJP ने मंत्रियों से कहा- बेवजह बयानबाजी ना करें

348


Uttarakhand News: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन, BJP ने मंत्रियों से कहा- बेवजह बयानबाजी ना करें

हाइलाइट्स:

  • नवंबर तक के कार्यक्रम तय, जिसके बाद होगी पीएम की रैली
  • उपचुनाव पर भी हुई चर्चा, अलग-अलग बोर्ड में खाली पदों को भरेंगे
  • उत्तराखंड सीएम आए हैं दिल्ली, सीनियर नेताओं से होनी है मुलाकात

नई दिल्ली
उत्तराखंड बीजेपी ने तीन दिनों तक आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन किया। चुनाव के अलावा उपचुनाव पर भी बात हुई। पार्टी ने नवंबर तक के कई कार्यक्रम तय कर दिए हैं ताकि कार्यकर्ता काम में जुटें और चुनावी माहौल तैयार कर सकें। उत्तराखंड बीजेपी की मीटिंग तीन दिन तक रामनगर में हुई। जो मंगलवार तक चली। सूत्रों के मुताबिक इसमें पार्टी की तरफ से मंत्रियों और सीनियर नेताओं से कहा गया कि वह बेवजह की बयानबाजी ना करें। इससे पार्टी की फजीहत होती है और माहौल खराब होता है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री के ऐसे बयान आए जिससे पार्टी के भीतर की गुटबाजी बाहर दिखने लगी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में उन मसलों पर चर्चा की गई जो चुनाव में निर्णायक हो सकते हैं। पार्टी ने नवंबर तक के कार्यक्रम तय किए हैं ताकि कार्यकर्ता इनके जरिए लोगों के बीच जाएं। हर बूथ को मजबूत बनाने से लेकर जनसंपर्क को कार्यक्रम तय हुए हैं।

नवंबर तक के कार्यक्रम तय, फ‍िर होगी पीएम की रैली

बीजेपी के एक नेता के मुताबिक नवंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ता माहौल बनाएंगे और उसके बाद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो सकती है। मीटिंग में सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और उन्हें सीएम बने रहने के लिए 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य बनना होगा। उत्तराखंड में अभी दो सीटें खाली हैं। एक गंगोत्री सीट जो गढ़वाल में है और दूसरी हल्द्वानी, जो कुमाऊं में है।

गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं तीरथ
बीजेपी के एक नेता के मुताबिक सीएम गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं। वह सीट सीएम के लिए सेफ बनाने की भी कोशिश हो रही है। वहां कांग्रेस के कुछ नेताओं से भी बीजेपी बातचीत कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस पर भी बात की गई कि अलग अलग बोर्ड में जो पद खाली हैं उन्हें भरा जाए। नए सीएम के आते ही पुराने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई करीबी लोग बिना पद के हो गए थे।

मास्क ना पहनने पर विधायक प्रवीण बत्रा का कटा चालान, पुलिस को फेंककर दिए पैसे

बुधवार को दिल्ली पहुंचे सीएम
सीएम तीरथ सिंह रावत बुधवार को दिल्ली पहुंचे और यहां उनकी मुलाकात बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं से होनी है। माना जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर बात होगी साथ ही खाली पदों पर लोगों को दायित्व देने पर भी बात होगी।



Source link