UP Police की जगह यूपी SSF संभालेगी हिंडन एयरपोर्ट की सिक्यॉरिटी, टीम में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ी

31
UP Police की जगह यूपी SSF संभालेगी हिंडन एयरपोर्ट की सिक्यॉरिटी, टीम में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ी

UP Police की जगह यूपी SSF संभालेगी हिंडन एयरपोर्ट की सिक्यॉरिटी, टीम में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ी


Hindon Airport Ghaziabad: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब यूपी स्पेशल सिक्यॉरिटी फोर्सेज (SSF) संभालेगी। अब तक यूपी पुलिस ही यहां की सुरक्षा देख रही थी। एसएसएफ में महिलाकर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। एसएसएफ की टुकड़ी में कुल 68 जवान तैनाता किए गए हैं।

 

हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालेगी यूपी एसएसएफ
गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट की पिछले तीन साल से सुरक्षा की कमान संभाल रहे यूपी पुलिस ने रविवार को इसकी सारी जिम्मेदारी यूपी स्पेशल सिक्यॉरिटी फोर्सेज (SSF) को हैंडओवर कर दी है। एक महीने से यूपी एसएसएफ के ऑफिसर्स और सैनिकों का हिंडन एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा हुआ था। एयरपोर्ट पर कहां-कहां सिक्यॉरिटी की जरूरत है। यहां पर कैसे काम होता है। इन सबकी जानकारी होने के बाद यूपी पुलिस ने यूपी एसएसएफ को इसे हैंडओवर कर दिया। यह एसएसएफ 5वीं सहारनपुर की वाहिणी है, जिसमें कुल 68 जवान हैं। इसमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। एसीपी हिंडन एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि अभी तक 59 जवानों ने अपना काम संभाला है। 7 अन्य का आना बाकी है। यूपी पुलिस की तरफ से भी पहले हिंडन एयरपोर्ट पर 68 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि आसपास के जिलों से पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया गया था। इसमें हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर इत्यादी शामिल थे। इन सभी पुलिसकर्मियों को अब वापस भेजा जा रहा है। यूपी एसएसएफ की टीम को विशेषता इसीलिए ट्रेनिंग दी गई है कि वह मुख्य स्मारकों, प्रतिष्ठित संस्थानों या किसी प्रकार के विशेष दंगे की स्थिति में मामले को अच्छे से सुलझा सकें। यूपी एसएसएफ की टीम के आने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। हिंडन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति को संभालने में यह टीम कारगर है। टीम की महिला सदस्य भी काफी सक्षम हैं। पहले जो यूपी पुलिस की टीम थी उसमें महिलाओं की संख्या केवल दो थी।

बंद हैं उड़ान सेवाएं

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और प्रदेश सरकार भले ही हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की तरफ काफी ध्यान दे रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले एक महीने से यहां उड़ान सेवाएं बंद हैं। एयरलाइंस कंपनी की तरफ से यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है कि कलबुर्गी और हुबली के लिए हिंडन से दोबारा सेवाएं कब शुरू होंगी। पिथौड़ागढ़ के लिए भी स्पाइसजेट को दोबारा उड़ान शुरू करने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन इस रूट पर भी हैरिटेज एयरलाइंस द्वारा उड़ान सेवाएं बंद करने के बाद दोबारा कोई उड़ान नहीं शुरू हुई है। वहीं एक दिन पहले सांसद वी.के सिंह ने जानकारी दी थी कि लीज पर चल रही हिंडन एयरपोर्ट की जमीन जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम हो जाएगी। इसके लिए 39.69 करोड़ के रुपये भी आवंटित किए गए हैं। इस प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेदारी डीएम गाजियाबाद को सौंपी गई है।

अभी तक इतने लोगों की है नियुक्ति

एसआई- 14
हेड कॉन्स्टेबल- 7
कॉन्स्टेबल- 34
लेडी कॉन्स्टेबल- 4

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News