UAE: अबूधाबी के नए कानून में गैरमुस्लिमों को मिली शादी और तलाक की आजादी, जानें क्‍या है मायने

85


UAE: अबूधाबी के नए कानून में गैरमुस्लिमों को मिली शादी और तलाक की आजादी, जानें क्‍या है मायने

हाइलाइट्स

  • शरिया कानून से शासित संयुक्‍त अरब अमीरात में रह रहे गैर मुस्लिमों के लिए बहुत अच्‍छी खबर है
  • अबूधाबी में गैर मुस्लिमों को नए सिविल लॉ के मुताबिक शादी करने, तलाक देने का अधिकार मिलेगा
  • WAM की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के शासकों की ओर से जारी नए आदेश में इसकी अनुमति दी गई है

दुबई
शरिया कानून से शासित संयुक्‍त अरब अमीरात में रह रहे गैर मुस्लिमों के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। यूएई के अबूधाबी में गैर मुस्लिमों को नए सिविल लॉ के मुताबिक शादी करने, तलाक देने और बच्‍चे की संयुक्‍त कस्‍टडी हासिल करने का अधिकार मिल जाएगा। यूएई के शासकों की ओर से जारी नए आदेश में इसकी अनुमति दी गई है। देश की सरकारी संवाद एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

माना जा रहा है कि अबूधाबी ने खाड़ी देशों में व्‍यवसायिक हब बन रहे अन्‍य क्षेत्रों पर प्रतिद्वंदिता में बढ़त हासिल करने के लिए यह नया आदेश जारी किया है। अभी तक अबू धाबी में शादी और तलाक पर कानून अन्‍य खाड़ी देशों की तरह से इस्‍लामिक शरिया कानून पर आधारित थे। अबूधाबी के शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह सिविल मैरिज, तलाक, गुजारा भत्‍ता, बच्‍चों की संयुक्‍त कस्‍टडी, पितृत्‍व का सबूत और उत्‍तराधिकार सभी को समाहित करता है।

प्रतिस्‍पर्द्धा में सबसे आगे रहना चाहता है अबूधाबी
अल नहयान यूएई के सातों अमीरात के संघ के अध्‍यक्ष हैं। यूएई की सरकारी एजेंसी ने बताया कि इस नए कानून का मकसद अपनी स्थिति को मजबूत करना और वैश्विक प्रतिस्‍पर्द्धा में योग्‍य और कुशल लोगों के लिए खुद को पसंदीदा ठिकाने के रूप में विकसित करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर-मुस्लिम परिवारों के लिए सिविल लॉ अपनी तरह का पहला है जो अंतरराष्‍ट्रीय मान्‍यताओं पर आधारित है।

गैर-मुस्लिम परिवारों के विवादों का समाधान करने के लिए एक नई अदालत का गठन अबूधाबी में किया जाएगा। यह अदालत अंग्रेजी और अरबी में काम करेगी। इससे पहले पिछले साल ही यूएई ने संघीय स्‍तर पर कई कानूनी बदलाव किए थे। इसमें शराब का सेवन, आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने को अपराध की श्रेणी से हटाना और झूठी शान के नाम पर हत्‍या में नरमी बरतना शामिल है। विशेषज्ञों का कहना कि लंबे अवधि का गोल्‍डन वीजा और ये कानून यूएई की ओर से खुद को विदेशी निवेश, पर्यटन और लंबे समय तक रहने के लिए पसंदीदा ठिकाना बनाने हेतु एक बड़ा प्रयास है।



Source link