Andhra Pradesh News: YSR कांग्रेस के बागी MP रघु रामकृष्ण राजू पर राजद्रोह का केस, CID ने किया अरेस्ट

165
Andhra Pradesh News: YSR कांग्रेस के बागी MP रघु रामकृष्ण राजू पर राजद्रोह का केस, CID ने किया अरेस्ट

Andhra Pradesh News: YSR कांग्रेस के बागी MP रघु रामकृष्ण राजू पर राजद्रोह का केस, CID ने किया अरेस्ट

अमरावती
आंध्र प्रदेश से लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) पार्टी के बागी सांसद रघु राम कृष्ण राजू (Raghu Rama Krishna Raju)
को लेकर बड़ी खबर है। शुक्रवार देर रात आंध्र प्रदेश पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने रामकृष्ण राजू को राजद्रोह सहित अलग-अलग आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद स्थित घर में सांसद जब अपना जन्मदिन मना रहे थे तभी सीआईडी ने उन्हें पकड़ा।

सीआईडी ने बताया कि राजू पर आरोप है कि वह नफरत फैलाने वाले भाषणों से समुदायों में नफरत फैलाने और सरकार के खिलाफ असंतोष को बढ़ावा देने के कार्य में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, सीआईडी के एडिशनल डीजी पीवी सुनील कुमार के आदेश पर सांसद रघु राम कृष्ण राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि राजू लगातार अपने भाषणों के जरिए योजनाबद्ध तरीके से समुदायों के बीच तनाव पैदा करने में शामिल हैं और सरकार के विभिन्न हस्तियों पर हमला कर रहे हैं ताकि लोगों का सरकार के प्रति विश्वास खत्म हो जाए।

सांसद पर लगाया ये आरोप
यहां जारी प्रेस रिलीज में आरोप लगाया गया, समुदायों और सामाजिक समूहों के खिलाफ नफरती भाषण है जिसका इस्तेमाल कुछ मीडिया चैनलों के साथ मिलकर साजिश के तौर पर सामाजिक द्वेष पैदा करने और कानून व्यवस्था भंग करने के लिए किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि सीआईडी के एडिशनल डीजी के आदेश पर सांसद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-124 ए (राजद्रोह), 153ए (समुदायों में द्वेष उत्पन्न करना, 505 (बयान से तनाव पैदा करना), 120बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक साल पहले की थी पार्टी से बगावत

दरअसल नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद राजू ने करीब एक साल पहले वाईएसआर कांग्रेस से बगावत कर दी थी और कई महीनों से मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वह कोविड-19 संकट के ‘कुप्रबंधन’ को लेकर राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

सांसद की सुरक्षा में है सीआरपीएफ
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बागी सांसद की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) कर रहा है और आरोप है कि केंद्रीय बल ने सीआईडी के अधिकारियों को राजू को हिरासत में लेने से रोका। हालांकि बाद में मामला केंद्रीय बल के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचा और सीआईडी को कार्रवाई करने की अनुमति मिली।

सांसद के बेटे ने लगाया ये आरोप
हैदराबाद स्थित आवास में सांसद जब अपना जन्मदिन मना रहे थे तभी सीआईडी ने उन्हें पकड़ा। राजू के बेटे भरत ने आरोप लगाया,’सीआईडी के करीब 30 लोग हमारे घर आए और बिना वारंट के मेरे पिता को जबरन लेकर गए। यहां तक कि उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को भी धक्का दिया। उन्होंने कोई नोटिस नहीं दिया था। (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: कफ निकलना क्या कोरोना वायरस का लक्षण है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link