रेलवे ने बढ़ाया किराया, 1 जनवरी से टिकट होगा महंगा

302
भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2020 से अपने नेटवर्क पर टिकट की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा। मतलब लोकल ट्रेन में यह किराया नहीं बढ़ेगा। भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों में किराया वृद्धि को लागू किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उपनगरीय किराए अपरिवर्तित रहेंगे। बाकी साधारण गैर-एसी किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गयी है।

रेलवे ने मेल / एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में दो पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की और एसी क्लास के किराए में चार पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

railway

रेलवे ने एक बयान में कहा है कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुविधाओं और सुविधाओं का विस्तार करने के लिए, यात्रियों के किसी भी वर्ग पर बोझ डाले बिना किराया में वृद्धि करना अनिवार्य हो गया है। भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण करने का खर्चा इस किराया संशोधन के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इसरो चीफ ने 2020 के इसरो प्रोजेक्ट के बारें में दी जानकारी, 2020 में चंद्रयान -3 होगा लांच

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, महामना, गातिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, राज रानी, ​​युवा एक्सप्रेस, सुविधा और विशेष ट्रेनों में एसी मेमू (गैर-ट्रेन) जैसे रेल सेवाओं के मौजूदा किराए उपनगरीय), एसी डेमू (गैर-उपनगरीय) आदि को किराए में प्रस्तावित वृद्धि की सीमा तक संशोधित किया जाएगा। दिल्ली-कोलकाता राजधानी में जो 1,447 किमी की दूरी तय करती है, इस ट्रेन के किराये में 4 पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ोतरी की गयी है।

भारतीय रेलवे ने आखिरी बार किराया 2014-15 में बढ़ाया गया था।