बालिका ग्रह कांड पर आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे तेजस्वी यादव

239

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म पर अब सियासी रण छिड़ चुकी है. यह विरोध प्रदर्शन अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजस्वी यादव ,सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन का हिस्सा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दूसरे अन्य विपक्षी दलों के नेता भी कर सकते है.

विपक्षी पार्टी के नेता आरजेडी नीतीश कुमार के इस आश्वासन से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं

आपको बता दें कि इस यौन कांड ने जहां पुरे देश को हिला डाला, वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस मामले को लेकर हम काफी शर्मिंदा है. इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन विपक्षी पार्टी के नेता आरजेडी नीतीश कुमार के इस आश्वासन से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है. इस मामले को लेकर नीतीश सरकार उन्हें घेरने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

tejashwi yadav protest jantar mantar muzaffarpur shelter home rape case rahul gandhi arvind kejriwal 3 news4social -

मामले की साजिश को रचने का आरोप ब्रजेश ठाकुर

मुजफ्फरपुर के बालिकागृह में हुआ यह कांड पूरे बिहार के माथे में बदनामी का दाग साबित हुई है. इस मामले की साजिश को रचने का आरोप ब्रजेश ठाकुर पर है. क्योंकि दोषी ब्रजेश सेवा संकल्प एवं विकास समिति NGO का संस्थापक है. इस मामले के खुलासा मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस्स) की तरफ से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें इस बालिका गृह में रहें रही लड़कियों से कथित रूप से हो रहें दुष्कर्म की बात सामने आई थी. जिसके बाद बालिका गृह में रहने वाली 42 में से 34 लड़कियों के मेडिकल टेस्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि साबित हुई. इस घटना को लेकर 31 मई को ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है. बहरहाल, सीबीआई ने इस मामले की जांच संभाल ली है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तोड़ी चुप्पी कहा हम शर्मिंदा है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

tejashwi yadav protest jantar mantar muzaffarpur shelter home rape case rahul gandhi arvind kejriwal 1 news4social -

बिहार समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम भी इस मामले को लेकर सामने आया

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर बिहार समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम भी सामने आ रहा है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले में गिरफ्तार जिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि रोशन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा अक्सर बालिका गृह जाया करते थे. वहीं पीड़ित बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि वहां कोई बड़े पेट वाले नेता जी आते थे. इसी कारण विपक्ष मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग उठा रहा है. हालांकि, वह अपने पति को निर्दोष करार दे रही हैं.