Tiktok अब और ज्यादा होगा मजेदार, आया ये शानदार फीचर

265

स्मार्टफोन के ज़माने में व्हाट्सऐप और टिकटॉक से कोई अछूता नहीं है। युवा आजकल टिकटॉक पर वीडियो बना करके चर्चित हो रहें हैं। व्हाट्सऐप लगभग सभी वर्ग के लोग यूज़ करते हैं। व्हाट्सऐप के मैसेंजिंग ऐप है। हर दिन टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है। इसी बीच टिकटॉक के लिए एक बहुत जरूरी खबर आयी है। आइये जानते हैं क्या है वह खबर-

दरअसल टिकटॉक में जो अपडेट आया है वह यह है कि अब टिकटॉक जल्द ही इस पर व्हाट्सएप टिकटॉक विडियोज को सीधे अपने बेस्ट फ्रेंड के व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर पहले भी टिकटॉक में था लेकिन इसे अपडेट करके इम्प्रूव किया गया है। इस अपडेट से यह और अधिक सुरक्षित और आसान हो गया है।

download 37 -

वहीं टिकटॉक में एक और अपडेट हुआ है। टिकटॉक पर अब डिस्कवर टैब, लिंक अकाउंट जैसे कई नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। टिकटॉक का ये फीचर यूजर्स को बेहतर सुविधा और मजेदार अनुभव प्रोवाइड करना है।

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से लोग रात में नहीं काटते हैं नाखून

download 38 -

नया डिस्कवर टैब

टिकटॉक एप में अब एक डेडिकेटेड बटन दिया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स इस एप पर एंटरटेनिंग कंटेंट को एक्सप्लोर कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह फीचर पहले वाले पुराने सर्च बार से किस तरह से दिखेगा।

वीडियो कितनी बार डाउनलोड हुआ चलेगा पता

टिकटॉक के इस नए फीचर के आने के बाद यूजर को यह पता चल जाएगा कि किसी विडियो को कितनी बार लाइक और डाउनलोड किया गया है। साथ ही टिकटॉक यूजर्स अपने प्रोफाइल को इंस्टा और फेसबुक अकाउंट से भी लिंक कर सकेंगे।