इस दिवाली करें यह उपाय दूर होगी तमाम परेशानियां

313

नई दिल्ली: कल पूरे भारत वर्ष में दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर बाजारों में एक अलग से रौनक देखने को मिल रहीं है.

लोग अपने घरों को सजाना भी शुरू कर चुके है. दिवाली की रात जहां एक तरफ मां लक्ष्मी का पूजन होता है, चारों तरफ उनके स्वागत के लिए दीप जलाए जाते है. वहीं ये दिन यौगिक साधनाओं और उनकी सिद्धि के लिए काफी उपयुक्त होती है.

diwali 2018 upaaye which are performed on night of diwali 3 news4social -

तो चलिए जानते है इस रात्रि में किए जाने वाले उपाय…

आर्थिक समृद्धि के लिए-

दीवाली की रात किसी भी शुभ मुहूर्त में साबुत नारियल को किसी लाल चमकीले कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी को अर्पण करते हुए पूजन करें. पूजन के बाद उस नारियल को अपने धन स्थान पर रखे. इससे मां लक्ष्मी हमेशा ही प्रसन्न रहेगी और आप पर अपनी कृपा बने रखेगी.

दिवाली के दिन लक्ष्मी प्राप्ति

दिवाली के शुभ मुहूर्त पर तीन पीली कौड़ी, तीन कमलगट्टे और एक सुपारी किसी लाल कपड़े में बांध कर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाएं. पूजा करने के बाद इन सभी चीजों को अपनी तिजोरी में रख दें. इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को इसके समकक्ष धूप और दीप प्रज्ज्वलित करें. अगर आप इससे पूरी श्रद्धा के साथ करते है तो आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आवश्यक ही प्राप्त होगा.

diwali 2018 upaaye which are performed on night of diwali 2 news4social -

घर में कलह को करे दूर-

दिवाली की रात से शुरू कर हर शनिवार किसी पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीप जलाएं. ऐसा करने से कलह दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

पारिवारिक समृद्धि के लिए-

परिवार की सुख-समृद्धि के लिए दिवाली की रात परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर सात बार काले तिल उतार कर पश्चिम दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियों का प्रभाव कम बढ़ेगा और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

diwali 2018 upaaye which are performed on night of diwali 1 news4social -

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें-

दिवाली की रात्रि घर के हर कमरों में शंख बजाएं. शंख की पवित्र ध्वनि से घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है.

मां लक्ष्मी के स्थायी निवास के लिए-

दिवाली के दिन पूरे घर की सफाई करने के पश्चात् एक निर्धारित समय पर पूजन करें. दिवाली के दौरान प्रत्येक अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी का विशेष पूजन जारी रखें. इस उपाय से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है और धन की बढोत्तरी होती है.

diwali 2018 upaaye which are performed on night of diwali 4 news4social -