जानिए किन कारणों से आती है आपके शरीर से दुर्गंध

369

नई दिल्ली: शरीर से शरीरिक गंध आने से आप कई दफा काफी शर्मिंदगी सी महसूस करते होंगे. ऐसे में आप अपने आस-पास के लोगों के साथ असहज सा महसूस करते है.

लेकिन आप जानते ही होंगे की शरीर से गंध का सबसे बड़ा उदाहरण पसीना को माना जाता है, लेकिन पसीना ही नहीं बल्कि कई ऐसे और कारण भी है जो शरीर की गंध के लिए जिम्मेदार हो सकते है. तो चलिए जानते है क्या है वो कारण….

बैक्टेरिया:-

बता दें कि शरीर में दो प्रकार की पसीने की ग्रंथियां हैं- एक्रिन ग्रंथि और अपोक्राइन ग्रंथि. एक्रिन ग्रंथियां शरीर के तापमान को मुख्यत नियंत्रित करने में जोर देने में मदद करती है और पूरे शरीर पर एक्स्ट्राइन ग्रंथि से स्राव मिलता है, इसमें नमक और पानी होता है और अधिकतर गंध रहित है. वहीं दूसरी तरफ अपोक्राइन ग्रंथि बाल फॉलिकल्स, जेंटल्स, अंडरमार और खोपड़ी के पास स्थित है और यह काफी पसीना पैदा करती है.

Know what causes you to get rid of body odor 1 news4social -

तनाव:-

आप अब यह पॉइंट सुनकर हैरान हो जाएंगे की तनाव कैसे दुर्गंध का कारण हो सकता है. जी हां, लेकिन तनाव आपके शरीर में पसीना बना सकता है. जब आप तनावग्रस्त होते है तो यह पसीने के लिए अप्राकृतिक ग्रंथि बनता है और शरीर में पसीने के साथ गंध विकसित क्र्त्ति है.

शरीर का वजन:-

आपके शरीर में दुर्गंध होने की अन्य वजह आपके शरीर का वजन भी है. मुख्यता भारी वजन वाले लोगों के शरीर की गंध अत्यधिक खराब होता है. यह गंध काफी परिश्रम के कारण होता है. जिससे पसीना मोटी त्वचा की परतों में फंस सकता है जोबदले में बैक्टीरिया को बढऩे का बहुत ही बेहतरीन मौका देता है।

Know what causes you to get rid of body odor 2 news4social -

फिश ओडोर सिंड्रोम:-

यह गंध आपकी सांस, मूत्र और पसीना को भी काफी हद तक प्रभावित करती है. माना जाता है कि ऐसा दोषपूर्ण जीन के कारण होता है. एंटीपेर्सिपेंट्स का इस्तेमाल करके और शरीर को स्वच्छ रखने व तनाव से बचने कोसे कुछ उपायों को अपनाने से शरीर की इस गंध को कम करने में बहुत ही भरपूर मदद मिल सकती है.