भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच की लाइव अपडेट

504

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है।

IMG 05122017 175722 0 -

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 536 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 373 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को 163 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 246 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका को 410 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट गंवा कर 31 रन बना लिए हैं। दिल्ली के टेस्ट में टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर है।

 

भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए और रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे।

IMG 05122017 175652 0 -

 

श्रीलंका की टीम पहली पारी में 373 रन पर ऑल आउट हो गई। उनकी तरफ से कप्तान दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाए। उन्होंने चौथे दिन अपने 150 रन की पारी पूरी की। चांडीमल ने अपनी पारी में 361 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का लगाया।

पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 111 रनों की पारी की पारी खेलकर चांडीमल के साथ चौथे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को संकट से उबारा था।

इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और ईशांत ने तीन-तीन विकेट लिए। तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। इसी मैच के दौरान कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रनों पर लक्षण संदकन की गेंद एलबीडब्लू करार दे दिए गए।

IMG 05122017 175058 0 -

 

विराट कोहली अगर ये मैच जीत जातें हैं तो इस जीत के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे। गांगुली की अगुवाई में भारत ने 49 मैचों में 21 जीत दर्ज की जबकि कोहली की अगुवाई में भारत अब तक 31 मैचों में 20 जीत दर्ज कर चुका है। कप्तान के रूप में इन दोनों से अधिक जीत सिर्फ धोनी (60 मैचों में 27 जीत) के नाम दर्ज हैं।