आतंकी अब्दुल्लाह ने किया बड़ा खुलासा!

355
आतंकी अब्दुल्लाह ने किया बड़ा खुलासा!
आतंकी अब्दुल्लाह ने किया बड़ा खुलासा!

यूपी के मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह अल मामून ने आईडी प्रूफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अब्दुल्लाह के इस खुलासे से देश के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गये है। आंतकी अब्दुल्लाह ने बताया कि कैसें भारत में आंतकी सीमा पार करने में कामयाब हो जाते है। जी हाँ, आतंकी अब्दुल्लाह ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आपको थोड़ी सी हैरानी होगी, क्योंकि हमारे देश में इस तरह का खुलासा पहली बार नहीं हुआ है। देश में भ्रष्टाचार का जहरीला सांप कितनी तेजी से पूरे देश में फैल रहा है, इससे तो कोई अंजान नहीं होगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार संदिग्ध बांग्‍लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह अल मामून ने यूपी एटीएस की पूछताछ में अहम खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे भारत में आतंकियों की खेप सीमा पार से पहुंचती है और चंद रुपयों में इनका पहचान पत्र भी बन जाता है। अब्दुल्लाह ने यह भी बताया कि बॉर्डर वाले राज्यों में ऐसे कई दलाल हैं, जो यह काम पैसों के लिए करते हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि पांच दिन की रिमांड पर लिए गए अब्दुल्लाह ने पूछताछ में बताया कि बंगलादेश से युवक पढ़ाई के नाम पर असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में आसानी से प्रवेश कर लेते हैं। यहां आसानी से चंद रूपये खर्च कर उनका पहचान पत्र बन जाता है, जिसके बाद ये भारत में कहीं भी आ जा सकते हैं।

पूछताछ के बाद एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि 2011 में अब्दुल्लाह ने त्रिपुरा बॉर्डर से भारत में घुसा, फिर उसने अपना मतदाता पहचान पत्र किसी दलाल के माध्यम से बनवाया। अब्दुल्लाह का पहचान पत्र असम के ग्राम नासत्रा, थाना अभयपुरी, बंगगईगांव जिले से बना है। साथ ही एटीएस के आलाअधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की तलाश की जाएगी, जिसने यह पहचान पत्र बनवाया है। अब्दुल्लाह के पहचान पत्र की जांच करने के बाद पता चला कि इस नाम का कोई शख्स उस इलाकें में नहीं रहता है।

आपको यह भी बता दें कि पूछताछ के दौरान अब्दुल्लाह ने यह भी बताया कि सहारनपुर में उसने पासपोर्ट के लिए 9000 रुपए दिए। इसके साथ पूछताछ में आतंकी ने पासपोर्ट बनवाने वाले शख्स का नाम फैजान बताया है, जिसकी तलाश पुलिस और एटीएस अभी कर रही है। फैजान की पहचान के लिए एटीएस सहारनपुर के देवबंद इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी जहां फैजान रहता था, एटीएस के मुताबिक फैजान सहारनपुर में रहकर आतंकियों को पनाह देता था।

बहरहाल, इस मामलें से जहाँ एक तरफ एटीएस और यूपी पुलिस को बड़ी सफतला मिली है, वहीं दूसरी तरफ यूपी समेत पूरे देश में चल रहे फर्जीवाड़े के खुलासा से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।