महिला पत्रकार को छूकर मुसीबत में फंसे तमिलनाडु के राज्यपाल

121

बीते मंगलवार , एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक महिला पत्रकार के सवाल पर कुछ ऐसी हरकत की ,कि वह चारों तरफ से विवादों से घिर गए l दरअसल , पुरोहित जी शायद महिला पत्रकार के प्रश्न से इतना उत्सुक हो गये कि, उत्सुकता में उन्होने महिला पत्रकार कि गाल थपथपा डाली l यह घटना उस समय हुई जब 78 वर्षीय राज्यपाल राजभवन में भीड़ भाड़ वाले प्रेस कांफ्रेंस स्थल से जा रहे थेl

Banwarilal Purohi 1 news4social -

मामले पर DMK ने पुरोहित  घेरा
इस मुद्दे पर विपक्षी दुम्रक ने घटना को अशोभनीय बताते हुए कहा कि , एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को ऐसी हरकते शोहा नही देती l उन्होंने इसे एक व्यक्ति का “अशोभनीय” कृत्य करार दिया l
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने ट्वीट किया ,‘यह ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अनुपयुक्त कृत्य है.’
द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई ने ट्वीट किया , ‘अगर संदेह नहीं भी किया जाए तब भी सार्वजनिक पद पर बैठे एक व्यक्ति को इसकी मर्यादा समझनी चाहिएl और एक महिला पत्रकार के निजी अंग को छूकर उन्होने किस प्रकार की गरिमा का परिचय दिया है l यह किसी महिला के सम्मान को दर्शाने का तरीका नही है l

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस उस विवाद को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का एक ऑडियो टेप सामने आया थाl जिसमें महिला प्रोफेसर छात्राओं से अच्छे अंक पाने के लिए प्रोफेसरों के लिए सेक्सुल फेवर देने की बात कह रही थी। अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार ने जब राज्यपाल पुरोहित से सवाल किया तो राज्यपाल उसका जवाब देने के बजाए महिला पत्रकार का गाल सहलाने लगे। इस घटना को लेकर विवाद हो गया है।

तब से कई बार धो चुकी है अपना मुंह महिला पत्रकार 
महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ट्वीट कर कहा कि मैने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सवाल किया था, लेकिन उन्होंने बिना मेरी सहमति के मेरे गाल सहलाना शुरु कर दिया। अपने दूसरे ट्वीट में महिला पत्रकार ने कहा कि राज्यपाल द्वारा उसके गाल सहलाने को गलत आचरण बताया और कहा कि किसी भी महिला को बिना उसकी सहमति के छूना गलत है। महिला पत्रकार ने कहा कि ,काफी कोशिश के बाद भी इससे छुटकारा नहीं पा सकी l उन्होने ये भी कहा तब से कई बार अपना मुंह धो चुकी हूँ l

लक्ष्मी के इस ट्वीट के बाद से कई लोग उनके समर्थन में आ गये है , उनके ट्वीटस को जम कर रीट्वीटस और लाइक्स मिल रहे है l