3 तलाक के मोदी सरकार फैसले पर भड़के जेडीयू नेता, कहा- हम…

820

एक बार में तीन तलाक देने की कुप्रथा को अपराध बनाए जाने के मोदी सरकार के फैसले से कई मुस्लिम संगठन खुश नहीं हैं। अब भाजपा सहयोगी जेडीयू के नेता ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, जो कानून बनाना है बना लें, मुसलमान वही करेगा जो कुरान में है।

मंगलवार को राज्यसभा से तीन तलाक को मंजूरी मिलने के बाद यह विषय चर्चा में बना हुआ है। विपक्ष के अलावा भारतीय जनता पार्टी की घटक दल जनता दल (यूनाईटेड) के रसूल बलियावी ने कहा कि सरकार जो कानून बनाना चाहे बना लें पर मुसलमान तो वही करेगा जो कुरान, हदीस और शरियत के कानून में लिखा है। उन्होंने अफनागिस्तान और सीरिया का नाम लेते हुए कहा कि किसी देश का चरित्र इस्लाम का मॉडल नहीं हो सकता। इस्लाम में कुरान हदीस और शरिया कानून के आधार पर सभी मुद्दों पर नियम हैं। ऐसे में किसी और देश का उदाहरण देकर देश की जनता को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए।

Talaq 1 -

इस तीन तलाक बिल के संसद से पारित होने से पहले भाजपा और मोदी सरकार का लगातार यह मत रहा है कि कई इस्लामिक देशों में तीन तलाक प्रतिबंधित है और यह व्यवस्था भारत में लागू होनी चाहिए। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए संशोधिक बिल के मुताबिक, अगर कोई भी पति अपनी पत्नी को किसी भी माध्यम से तीन तलाक कहता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा, जिसमें आरोपी को 3 साल की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें : पहले सांप ने काटा, फिर युवक ने काटा, फिर…