Sukha Badewalian: लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की गोली मारकर हत्या, गैंग मेंबर्स के बीच हुआ शूटआउट

5
Sukha Badewalian: लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की गोली मारकर हत्या, गैंग मेंबर्स के बीच हुआ शूटआउट

Sukha Badewalian: लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की गोली मारकर हत्या, गैंग मेंबर्स के बीच हुआ शूटआउट

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुक्खा बाड़ेवालिया अपने गैंग के ही एक साथी के घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान आपसी विवाद के बाद साथियों ने ही गोलियां बरसाकर सुक्खा की जान ले ली। फायरिंग में सुक्खा के गैंग का एक साथी भी जख्मी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुधियाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की हत्या की यह वारदात लुधियाना के हैबोवाल इलाके के जोगिंद्र नगर में हुई। जानकारी के मुताबिक बाड़ेवालिया अपने ही गैंग के साथी रोहित के घर की छत पर बैठा हुआ था। उसके गैंग का एक और सदस्य बब्बू भी मौजूद था। मौके पर रिक्की नाम के बदमाश के होने की भी जानकारी मिल रही है। इसी दौरान सुक्खा और तीनों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि सुक्खा बाड़ेवालिया पर रिक्की ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सुक्खा के सीने में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से रोहित भी घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं वारदात के बाद एक और शख्स बब्बू फरार है। फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की भी छानबीन कर रही है।

Tillu Tajpuria Murder: पिस्टल, चाकू के भरोसे नहीं तिहाड़ में अपराधी, टिल्लू की हत्या के लिए ऐसे बनाया खतरनाक हथियार

Tillu Tajpuriya Killed: तिहाड़ जेल में गैंगवार, मारे गए गैंगस्टर के ऐसे थे कारनामे

navbharat times -कांप जाएगी आपकी भी रूह, तिहाड़ जेल के अंदर से आया टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का वीडियो
navbharat times -Tillu Tajpuria Murder: तिहाड़ जेल में ये हो क्‍या रहा है! तमाशबीन बनी पुलिस को शर्म से चुल्‍लूभर पानी में डूब मरना चाहिए
वारदात के पीछे किसी पुरानी रंजिश का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही सुक्खा बाड़ेवालिया जमानत पर जेल से बाहर आया था। यह भी कहा जा रहा है कि सुक्खा को उसी की पिस्टल से गोली मारी गई है। सुक्खा के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे। उस पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों के केस चल रहे हैं। इससे पहले 2016 में भी उसकी जान लेने की कोशिश की गई थी। फायरिंग में वह बाल-बाल बचा था। वहीं 2022 में उसको अगवा करने की कोशिश हो चुकी थी। शूटआउट में घायल हुए रोहित को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस वारदात के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News