कांग्रेस के ट्विट से राहुल गाँधी हो गए ट्रोल, भाजपा ने भी ली चुटकी 

489

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी चार दिन के जर्मनी वह ब्रिटेन के दौरे पर है. बुधवार को राहुल गाँधी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों व छात्रों के साथ संवाद किया. जहा उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. जिस पर भाजपा की तरफ से भी कड़ी आपत्ति जताई गई है. हालाँकि कांग्रेस ने राहुल गाँधी के बयान पर उनका बचाव किया है.

imgpsh fullsize 7 8 -

कांग्रेस को अपने ट्विटर हैंडल द्वारा राहुल गाँधी की फोटो ट्विट करना भारी पड़ गया

गुरुवार शाम को कांग्रेस ट्विटर हैंडल द्वारा राहुल गाँधी की फोटो ट्विट करना महंगा पड़ गया. दरअसल कांग्रेस ने राहुल गाँधी की कई फोटो डाल कर लिखा था की ‘राहुल गंधी के अलग-अलग चेहरे’. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर ‘मीम’ बनने का दौर शुरू हो गया.

imgpsh fullsize 8 8 -

भाजपा ट्विटर हैंडल ने भी कांग्रेस के ट्विट को किया रीट्विट

भाजपा के ट्वीटर हैंडल द्वारा भी व्यंग के तरीके में कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो वाले ट्विट को रीट्विट किया गया. रीट्वीट करते हुए बीजेपी के ट्व‍िटर हैंडल ने लि‍खा कि हम इस फोटो को रीट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

राहुल गाँधी की फोटो पर कई तरह के कमेंट्स आये

लोगों ने इस ट्विट पर खूब मजे लिए. किसी ने राहुल गाँधी का कोलाज बना दिया तो किसी ने राम मंदिर से उनकी तस्वीर जोड़ दी.

imgpsh fullsize 9 6 -

आइये देखते है कुछ मजेदार तस्वीरे;

कुछ लोगों ने राहुल के इस तस्‍वीर को पीएम मोदी के उस चैलेंज से जोड़ दिया जब उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष को विश्वसरैया बोलने का चैलेंज दिया था.

imgpsh fullsize 10 7 -

कुछ लोगों ने लिखा कि राहुल गांधी इस तरह 2019 चुनाव के लिए गठबंधन करने वाली पार्ट‍ियों को खोज रहे हैं.

imgpsh fullsize 11 6 -

वहीं एक यूजर ने इसको कांग्रेस की लगातार हार से जोड़कर ट्रोल करने की कोशि‍श की.

imgpsh fullsize 12 6 -

वहीं कांग्रेस ने इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी द्वारा जर्मन के सांसदों के आर्काइव प्‍लेस देखने के फोटोज भी शेयर किए. 

imgpsh fullsize 13 5 -