Sitamarhi Crime News: मॉर्निंग वाक में आंखें लड़ी, मोबाइल पर बातें, होटल में रिलेशन, वर्दी पहनते ही बोला- नहीं करेंगे शादी

10
Sitamarhi Crime News: मॉर्निंग वाक में आंखें लड़ी, मोबाइल पर बातें, होटल में रिलेशन, वर्दी पहनते ही बोला- नहीं करेंगे शादी

Sitamarhi Crime News: मॉर्निंग वाक में आंखें लड़ी, मोबाइल पर बातें, होटल में रिलेशन, वर्दी पहनते ही बोला- नहीं करेंगे शादी

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से प्रेम प्रसंग में धोखा देने का मामला सामने आया है। धोखा देने का आरोप दारोगा पर लगा है। प्रेमिका का आरोप है कि दारोगा बनने से पहले वह शादी का वादा कर संबंध बनाया। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। इसको लेकर उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

 

सीतामढ़ी: छात्रा शहर में रहकर पढ़ती थी। वह मॉर्निंग वाक नियमित करती थी। सुबह की सैर के दौरान युवक से उसकी आंखें चार हो गई। उसके बाद जो हुआ, वह कम चौंकाने वाला नहीं है। यानी दोनों में बातचीत होने लगी। फिर दोनों की नजीदियां बढ़ती गई। एक – दूजे की होने की ख्वाहिश में दोनों डूब गये। एक-दूसरे को दोनों कितना चाहने लगे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलेशन शारीरिक संबंध तक पहुंच गया। तब तक छात्रा को थोड़ा भी आभास नहीं हुआ कि जिसे वह अपना सबकुछ समर्पित कर रही है, वह छात्र उसे धोखा देगा। आखिर वही हुआ, छात्र के दारोगा बनते ही उसकी मीठी-मीठी बातों में बदलाव होने लगा और एक दिन आया जब दारोगा की बातों को सुनकर उक्त छात्रा के तमाम अरमान पर ही पानी फिर गये। हालांकि उसने प्रेमी यानी दारोगा को सबक सिखाने के लिए थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त दारोगा पटना जिला के बाढ़ थाना में पदस्थापित है। वह और छात्रा दोनों सीतामढ़ी के ही निवासी है। दोनों का गांव अलग-अलग, पर पड़ोस में ही है और स्वजातीय भी हैं।

डेढ़ साल से है दोनों में संबंध

छात्रा ने मेहसौल ओपी में प्रेमी सह दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों में करीब डेढ़ वर्षों तक प्रेम-प्रसंग और शारीरिक – संबंध का सिलसिला चला है। प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा शहर स्थित गोयनका कॉलेज में सुबह में टहलती थी। इस दौरान सुप्पी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव राम कुमार भी टहलता था। मॉर्निंग वाक में ही दोनों की आंखें लड़ी। फिर छात्र ने उसे विश्वास में लिया। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। बातचीत होने लगी। बात शादी तक पहुंची और शारीरिक संबंध भी बनने लगा। वह छात्रा से कहता था कि दोनों स्वजातीय है। अगल-बगल के गांव के भी हैं। दोनों शादी कर लेंगे। तबतक उसने छात्रा को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा। राम कुमार बाद में दारोगा बन गया। जो फिलहाल बाढ़ थाना में कार्यरत है।

शहर के होटल में शारीरिक संबंध

छात्रा की माने तो दारोगा बनने के बाद भी जयराम उसे शादी का आश्वासन देता रहा। वह जब घर आता था, तो सीतामढ़ी में रूक जाता था और छात्रा को शहर के एक होटल में बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाता था। ऐसी घटना उसके साथ कई बार हुआ। छात्रा की माने तो शारीरिक संबंध का विरोध करने पर वह शादी करने की बात कहता रहता था। शहर के संबंधित होटल में 25 और 26 मई को भी दोनों की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दारोगा ने उससे कहा कि उसकी शादी तय हो गई है। दहेज भी अच्छा मिल रहा है। सुंदर लड़की भी मिल रही है। दारोगा ने छात्रा से शादी करने से इनकार करने के साथ ही उसे दूसरा रास्ता ढूंढ लेने की सलाह दी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपों की पुष्टि के लिए जरूरत पड़ने पर दारोगा के साथ की फोटो/वीडियो भी उपलब्ध करा सकती है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News