Side effects of corona: महिलाओं में आई है यह काम नहीं करने की कमी, डॉक्टर ने बताया उपाय | Covid-19 Linked to Decline in Sexual Health, Especially for Women | News 4 Social

7
Side effects of corona: महिलाओं में आई है यह काम नहीं करने की कमी, डॉक्टर ने बताया उपाय | Covid-19 Linked to Decline in Sexual Health, Especially for Women | News 4 Social

Side effects of corona: महिलाओं में आई है यह काम नहीं करने की कमी, डॉक्टर ने बताया उपाय | Covid-19 Linked to Decline in Sexual Health, Especially for Women | News 4 Social

यौन इच्छा में कमी का अनुभव हो सकता है May experience decreased sexual desire

बहुत से लोगों को कोविड से ठीक होने के बाद यौन इच्छा में कमी का अनुभव हो सकता है। हालांकि अभी तक इस विषय पर कम शोध हुए हैं, पर नये प्रमाण बताते हैं कि SARS-CoV-2 वायरस प्रजनन तंत्र के कई अंगों को प्रभावित कर सकता है।

शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी Difficulty in sexual intercourse

मनोचिकित्सक डॉक्टर स्नेहा शर्मा का कहना है कि “जब हमारी जान को ही खतरा हो, तो ऐसे में सेक्स पीछे छूट जाता है। महामारी (Covid-19) के दौरान अगर आप और आपके साथी को शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी हो रही है, तो इसे ठीक करने के उपाय हैं।”

मिस्र के एक विश्वविद्यालय के शोध में पाया गया कि कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित 62 महिलाओं में से 58% को यौन समस्याएं हुईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि कोविड के छह महीने बाद यौन संबंध बनाने में कमी आई।

महामारी के दौरान कई चीजें यौन समस्याओं को बढ़ा सकती हैं, जैसे कि – – युवाओं में बेरोजगारी या पढ़ाई छूटने से आर्थिक और मानसिक तनाव
– डॉक्टर तक पहुँच ना होना और साथी से दूर रहना
– तनाव और चिंता के कारण यौन इच्छा में कमी

शोध बताते हैं कि महामारी के दौरान तनाव और अकेलेपन की वजह से लोगों में यौन इच्छा और संबंध बनाने में कमी आई है।

महिलाओं में यौन इच्छा कम होने की समस्या से निपटने के लिए: Problem of low sexual desire in women

– डॉक्टर स्नेहा शर्मा कहती हैं कि यौन सुख (Sexual pleasure) सिर्फ संबंध बनाने तक सीमित नहीं है। इसमें साथी की भावनाओं का सम्मान करना, उनकी पसंद जानना और शारीरिक संबंध बनाने से पहले थोड़ा समय देना भी शामिल है।
अगर आप या आपका साथी यौन इच्छा (Sexual desire) जगाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो इसे गंभीरता से लें और डॉक्टर से सलाह लें।

डॉक्टर नरेन राव कहते हैं कि स्वस्थ जीवनशैली (Lifestyle) अपनाने और तनाव कम करने से यौन इच्छा (Sexual desire) बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
साथी के साथ समय बिताना और भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी है।
लंबे समय के रिश्ते में रुतीन आ सकता है, इसलिए समय-समय पर साथ में कुछ नया करने की कोशिश करें।
अमेरिका के एक शोध में पाया गया कि 30% महिलाओं को पिछले यौन संबंध (Sexual relations) के दौरान दर्द हुआ था। अगर संबंध बनाने में दर्द होता है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

शोध में पाया गया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं यौन समस्याओं के लिए डॉक्टर से कम मदद लेती हैं। कोविड-19 के कारण महिलाओं के यौन स्वास्थ्य (Sexual health) पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि, इलाज और चिकित्सा की मदद से यौन इच्छा (Sexual relations) को वापस लाया जा सकता है। अपनी यौन स्वास्थ्य को गंभीरता से लें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News