Shweta Bachchan Birthday: वो एक कसम जिसकी वजह से कभी फिल्‍मों में नहीं आईं अमिताभ बच्‍चन की लाडली श्वेता बच्चन

131


Shweta Bachchan Birthday: वो एक कसम जिसकी वजह से कभी फिल्‍मों में नहीं आईं अमिताभ बच्‍चन की लाडली श्वेता बच्चन

अक्सर देखा जाता है कि पैरेंट्स के कामकाज को उनके बच्चे संभालते हैं। यही चीज प्रोफेशन में भी होती है। जैसे एक ऐक्टर का बेटा या बेटी ऐक्टर बनता है, एक बिजनेसमैन का बेटा बिजनेसमैन बनता है। नेपोटिज्म की बहस कितनी ही चले लेकिन ये एक सत्य है कि बच्चे माता-पिता के प्रोफेशन में ही उतरते हैं। ये आम जिंदगी हो या इन सितारों की। लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने अपने माता-पिता के प्रोफेशन को ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने तो कसम खा ली थी कि वह ऐक्टिंग में कभी नहीं आएंगी। जबकि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)अपने पिता की तरह बॉलिवुड में आए। आज श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Birthday) 48वां जन्मदिन मना रही हैं। वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने तय कर लिया था कि वह बॉलिवुड में अपना करियर नहीं बनाएंगी।

श्वेता बच्चन स्कूल मे सिंगिग और ऐक्टिंग में हिस्सा लिया करती थीं। उन्हें लगता था कि स्पोर्ट्स और क्राफ्ट जैसी एक्टिविटी से आसान ऐक्टिंग करना है। कई बार श्वेता बच्चन को पूछा जाता है कि उन्होंने पिता की तरह ऐक्टिंग को क्यों नहीं चुना?? इसी ऐक्टिंग की वजह से आज दुनियाभर में अमिताभ बच्चन महानायक बने। करोड़ों लोगों का दिल जाता तो आखिर उनकी इकलौती बेटी श्वेता ने इस प्रोफेशन को क्यों नहीं चुना।


वो किस्सा जब खाई कसम
DNA वेबसाइट से बातचीत करते हुए श्वेता ने ऐक्टिंग को न चुनने की वजह के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘एक बार मुझे स्कूल में प्ले के लिए चुना गया क्योंकि मैं लंबी थी। मुझे सिर्फ हवाइयन गर्ल बनाकर खड़ा कर किया गया, जो कुछ नहीं करती थी बस प्यारी सी दिखती थी स्टेज पर। थोड़ा बहुत हिलना डूलना मेरे हिस्से में था। लेकिन जो भी था मैं इस प्ले के लिए एक्साइटिड थी।’


स्कूल में फट गई थी स्कर्ट तो..
कहते हैं न हर चीज प्लान के मुताबिक नहीं होती। यही श्वेता बच्चन के साथ भी हुआ। जब प्ले का दिन आया तो परफॉर्मेंस से थोड़ा पहले श्वेता बच्चन की स्कूल स्कर्ट फटी गई। वह रोती हुईं टीचर के पास गई कि मेरी स्कर्ट फट गई मैं कैसे अपनी परफॉर्मेंस दूंगी। टीचर ने कहा कि जब सभी लड़कियां स्टेज पर घूमेंगी तो तुम सीधे सिर्फ खड़े रहना।


बचपन में ही श्वेता बच्चन ने खा ली थी कसम
श्वेता ने बताया कि सभी बच्चे अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे। स्टेप्स कर रहे थे लेकिन मैं गुमसुम सी खड़ी थी। मानो जैसे मैं स्टेप्स भूल गई हों। इस वाकई के बाद श्वेता बच्चन ने कसम खा ली थी कि वह कभी स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी।


इस वजह से भी नहीं आईं ऐक्टिंग में
श्वेता बच्चन बचपन में मां जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के साथ सेट पर जाया करती थी। एक बार सेट पर खेलते हुए श्वेता बच्चन बिजली के सॉकेट में अपनी उंगली डाल दी और उन्हें तेज करंट लगा। इस हादसे के बाद श्वेता ने सेट्स पर जाना भी छोड़ दिया और ऐक्टिंग से हमेशा दूर ही रहीं।

दोस्‍ती की मिसाल हैं अमिताभ बच्‍चन, मौत से जूझ रहे अमजद खान के लिए किए थे पेपर्स पर साइनnavbharat times -नव्‍या नवेली नंदा ने करोड़ों हिंदुस्‍तानियों का दिल तोड़ दिया और ‘आह’ भी नहीं ली!
लाइट, कैमरा और ऐक्शन सुनते ही हो जाती हैं फ्रीज
श्वेता बच्चन का मानना है कि एक अभिनेता बनने के लिए काफी मेहनत और प्रतिभा का होना बहुत जरूरी है। मुझे कैमरे और भीड़ से डर है। जैसे ही मैं लाइट, कैमरा और ऐक्शन शब्द सुनती हूं, मैं फ्रीज हो जाती हूं। इन कई वजहों





Source link