जानें Shri Ramayana Express का Route और Booking की जानकारी

996
shri ramayan express train
shri ramayan express train

तीर्थ यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देते हए रेलवे द्वारा ‘Shri Ramayana Express’ को 28 मार्च से चलाए जाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही इसका route और booking कैसे कर सकते हैं ये सब जानकारी भारत के रेल मंत्री ने ट्विट कर दी. यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी. यह यात्रा 16 रात और 17 दिन की होगी. यात्रा में शुद्ध शाकाहारी भोजन, व ठहरने की व्यवस्था रेलवे द्वारा ही की जाएगी.

ramayana express route


चलिए जानते हैं कि ये ट्रेन कौन-कौन से शहर से जाएगी तथा वहां पर कौन सा धार्मिक स्थान सुप्रसिद्ध है –

अयोध्या- राम जन्मभूमि , हनुमानगढी , रामकोट , कानन
नंदीग्राम – भरत मंदिर और भरतकुंड
सीतामढ़ी – सीतागढ़ी और पुनौराधाम जानकी मंदिर
जनकपुर- राम जानकी मंदिर
वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर ,संकट मोचन मंदिर , काशी विश्वनाथ मंदिर
सीता समारित स्थल,सीतामढ़ी – सीता माता मंदिर
प्रयाग- भारद्वाज आश्रम , गंगा-यमुना संगम , हनुमान मंदिर
श्रृंगवेरपुर- श्रृंगी ऋषि समाधी , रामचौरा
चित्रकूट- गुप्त गोदावरी , रामघाट , भरत मिलाप मंदिर , सती अनुसुइया मंदिर
नासिक- त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी , सीता गुफा , कालाराम मंदिर
हम्पी- अन्जनादरी पर्वत , ऋषमुख द्वीप , सुग्रीव मुफा , रघुनाथ मंदिर
कांचीपुरम्- विष्णु कांची मंदिर
रामेश्वरम – शिव मंदिर

यह भी पढ़ें : सांप्रदायिक रंग को बढ़ावा देता ‘Anti or Pro CAA’

पीयूष गोयल ने ट्विट कर कहा कि ” संपूर्ण देश में श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिये रेलवे 28 मार्च से ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ चलाने जा रहा है। यात्रा में शुद्ध शाकाहारी भोजन, व ठहरने की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जायेगी। ”

यदि आप भी इस ट्रेन से भगवान राम से जुड़े हुए स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर click करके टिकट बुक कर सकते हैं –
https://t.co/E8tw0T2FqA?amp=1

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.