‘नो मीन्स नो’ के बाद, Dhruv Verma की अगली फिल्म ‘The Good Maharaja’ की शूटिंग शुरू

787
‘नो मीन्स नो’ के बाद, Dhruv Verma की अगली फिल्म ‘The Good Maharaja’ की शूटिंग शुरू

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले और फिल्मी दुनिया में ‘इंडियन जेम्स बांड’ के नाम से मशहूर ध्रुव वर्मा (Dhruv Verma) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘द गुड महाराजा’ (The Good Maharaja) की तैयारी में व्यस्त हैं. ध्रुव वर्मा ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘द गुड महाराजा’ (The Good Maharaja) दूसरे विश्व युद्ध (Second world war) की एक सच्ची कहानी पर आधारित है.

ध्रुव वर्मा (Dhruv Verma) ने अभी हाल ही में भारत-पोलैंड फिल्म ‘नो मीन्स नो’ (No MEMES No) की शूटिंग पोलैंड में पूरी की है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म संभवत: अगले साल मार्च में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, इंग्लिश और पोलिश में बनी है.

पटना के कंकड़बाग के रहने वाले ध्रुव की प्रारंभिक शिक्षा हालांकि मुंबई में ही हुई. अभिनय का जुनून उन्हें स्कूल के दिनों से ही रहा था. अपने स्कूली जीवन के दौरान ध्रुव सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि वाद-विवाद और नाटक दोनों में सक्रिय रूप से शामिल होते थे. उनके अभिनय का सिलसिला स्कूली जीवन में ही प्रारंभ हुआ.

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में कौन सा नामचीन जानवर पाया जाता है?

हाल ही में ध्रुव वर्मा (Dhruv Verma) ‘मिड डे शोबिज अवार्ड’ में भी नॉमिनेट किये गए हैं.

ध्रुव बताते हैं कि उनकी आने वाली ‘द गुड महाराजा’ के लिए वे पोलैंड के बेइलिस्को बिया में स्ट्रीजलिंका गन क्लब से 17 अलग-अलग हैंडगन, राइफल और शॉटगन की तकनीक सीख रहे हैं. उन्होंने घुड़सवारी और हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग ली है.

Source link