शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस को बताया ‘राष्ट्रीय पार्टी’, कहा – इसलिए मैंने इसके साथ जुड़ने का फ़ैसला किया

226

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही उनकी तारीफ़ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी क़रार देते हुए कहा कि कांग्रेस सही मायने में एक राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा का कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है इसलिए मैंने इसके साथ जुड़ने का फ़ैसला किया है।

Congres 1 -

बीजेपी के बाग़ी शत्रुघ्न 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बताया और कहा कि उनके पारिवारिक मित्र और राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी उन्हें यही सलाह देते थे। इससे पहले, बीजेपी ने पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट लिया था और उनकी जगह केन्द्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया था। जिसके बाद, शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़त कर 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था।

दूसरी पार्टी के नेता अपनी पार्टी में लेना चाहते थे : शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल समेत कई नेता उन्हें अपनी पार्टी में लेना चाहते थे लेकिन, उन्होंने साफ़ कर दिया था कि कुछ भी लोकसभा चुनाव तो पटना साहिब से ही लड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को छोड़ना तकलीफ़देह था।

New party join -