शबाना आज़मी ने बताया, आखिर क्यों कैफ़ी सा’ब ने लौटाया था पद्मश्री

274

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और ऑफबीट फिल्मों के लिए जाने जानी वाली शबाना आज़मी अपने विचार सोशल मीडिया पर भी बेबाकी से रखती हैं. शबाना आज़मी सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर भी एक्टिव रहती हैं. और अब ट्विटर पर उन्होंने एक ट्वीट करके ये बताया है कि आखिर उनके पिता ने क्यों पद्मश्री लौटा दिया था. 

आपको बता दें कि ट्विटर पर शबाना आज़मी का यह ट्वीट बेहद वायरल हो रहा है और काफी शेयर किया जा रहा है. असल में इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि किस तरह से उनके पिता ने उर्दू भाषा को उत्तर प्रदेश में दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्ज़ा दिलाने के लिए आन्दोलन में हिस्सा लिया था. 

अपने इस ट्वीट में शबाना आज़मी ने लिखा है कि “मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पिता कैफ आजमी ने उस समय पद्मश्री लौटाया था जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी. वे उत्तर प्रदेश के मंत्री की उस टिप्पणी का विरोध कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि उर्दू को सेकंड लैंग्वेज का दर्जा देने की मांग करने वालों का मुंह काला करके उनकी गधे पर परेड करवाई जानी चाहिए”

आपको बता दें शबाना आज़मी के पिता अपने जमाने के मशहूर शायर थे और उन्होंने कई फिल्मो के भी गीत लिखे थे. इसके अलावा प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन के शायरों में मंटो और कृशन चंदर के साथ इनका नाम लिया जाता था. 

इसके अलावा शबाना आज़मी ने भी अपने ज़माने में क्रांतिकारी फिल्में की है जिसमे अर्थ जैसी उम्दा फिल्मे भी शामिल हैं.