सौरव गांगुली ने राजनीति में आने की तरफ किया इशारा

561

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राजनीति में आने की तरफ इशारा किया है। सौरव गांगुली ने कहा कि किसी भी चीज़ के लिए कबी देर नहीं होती..अगर मुझे राजनीति में आना होगा तो इसके लिए समय है और मैं आ सकता हूं। गांगुली ने ये बातें कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में कहीं। कार्यक्रम में सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना गांगुली के साथ पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में डोना गांगुली ने ये भी बताया कि जब लॉर्ड्स के मैदान में सौरव ने अपनी टी शर्ट निकाली थी तो उन्हें कैसा लगा था। डोना ने बताया कि सौरव का वह अंदाज किसी भी लड़की की तरह मुझे भी बेहद अच्छा लगा था। इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में बेहतर क्रिकेटर तय करने के सवाल पर कहा कि दोनों खिलाड़ी अलग-अलग जेनरेशन के हैं, लिहाजा उनके बीच तुलना नहीं की जा सकती। हालांकि दोनों की अपने दौर के महान खिलाड़ी है। वहीं, क्या विराट सेंचुरी के रिकॉर्ड में सचिन की बराबरी कर सकते हैं, के सवाल पर सौरव ने कहा कि विराट वन डे में 50 सेंचुरी के करीब पहुंच सकते हैं।

कार्यक्रम में डोना गांगुली ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच ग्रेग चैपल के साथ सौरव का विवाद उनके लिए एक मुश्किल दौर था। लेकिन घर के साथ सभी दोस्तों का भरोसा था कि सौरव इस बुरे दौर से जीतकर बाहर निकलेंगे।

सौरव गांगुली ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि क्रिकेट में अच्छा खेलने से अपका सेलेक्शन पक्का हो जाए। क्योंकि टीम में जगह के लिए कई अच्छे टैलेंट लगातार अच्छा खेल रहे होते हैं। यह बात सौरव ने अपने करियर के दौरान विवादों के चलते रिटायरमेंट की घोषणा को केंद्र में रखते हुए कहा।