लॉन्च होने से पहले जानें Samsung Galaxy M40 की कीमत और फीचर्स

194
Samsung Galaxy M40

Samsung कंपनी M सीरीज़ का एक और फोन भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। यह फोन 11 जून को लॉन्च वाला है, मगर उससे पहले Samsung Galaxy M40 के फीर्चस व इसकी क़ीमत लीक्स हो गए हैं।

लीक्स हुई जानकारी के मुताबिक़, इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर लगा हुआ होगा, जो Android 9 Pie पर काम करेगा। Galaxy M40 में स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले लगी हुई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Upcoming phone -

बता दें कि Galaxy M सीरीज के तीन फोन पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। Galaxy M10 की कीमत 7,990, Galaxy M20 की कीमत 9,990, Galaxy M30 की क़ीमत 14,990 रुपये है। उम्मीद है कि Galaxy M40 की क़ीमत 20,000 के आसपास होगी। बता दें, लॉन्चिंग के बाद से Galaxy M सीरीज के 20 लाख स्मार्टफोन अब तक बिक चुके हैं।

स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3500 mAh की है। इसकी डिस्प्ले 6.3 इंच की हो सकती है। संभावन है कि इस फोन में 32MP+8MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।