Samastipur Family Suicide : 5 लोगों की मौत हत्या या आत्महत्या? दामाद के खुलासे से उठे कई सवाल, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

160

Samastipur Family Suicide : 5 लोगों की मौत हत्या या आत्महत्या? दामाद के खुलासे से उठे कई सवाल, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

समस्‍तीपुर में पांच लोगों ने गरीबी से तंग आकर आत्‍महत्‍या की या उनकी हत्‍या की गई है। इसपर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक के दामाद के खुलासे के बाद पुलिस पर भी सवाल उठे है। दामाद गोविंद के अनुसार मृतक परिवार के मुखिया पर ज्‍यादा कर्ज नहीं था। मृतक ने जिससे कर्ज लिया था वह उनसे मारपीट कर रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस ने नहीं लिखी। कर्ज न लौटा पाने की वजह से उनके साथ मारपीट हो रही थी। दामाद ने आरोप लगाया है कि मृतकों की हत्‍या की गई है और मारकर उन्‍हें लटका दिया गया है।

 

समस्‍तीपुर : विद्यापतिनगर के मऊ थाना क्षेत्र एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्‍महत्‍या मामले में नया मोड़ आ गया है। दामाद ने आरोप लगाया है कि यह आत्‍महत्‍या नहीं हत्‍या है। उनका कहना है कि उनके श्‍वसुर मनोज कुमार झा के परिवार के सभी सदस्‍यों की हत्‍याकर उन्‍हें फंसी पर लटकाया गया है। उन्‍होंने इस बात से इन्‍कार किया कि वो आत्‍महत्‍या कर सकते हैं। साथ ही उन्‍होंने यह बात भी कही कि परिवार एक ही कमरे में रहता था। आज सुबह ही उनसे बातचीत हुई थी। दामाद का आरोप है कि जिन लोगों से मनोज कुमार झा और उनकी मां ने कर्ज लिया था वो लोग उनके साथ मारपीट करते थे। ये मारपीट उनसे आए दिन हो रही थी। मारपीट के दौरान पास के ही एक परिवार जिसने मनोज कुमार को कर्ज दिया था। उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया था। परिवार के सदस्‍यों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था।
navbharat times -Samastipur Suicide News : परिवार पर था 15 लाख रुपए का कर्ज, इसलिए खत्‍म कर ली जीवन लीला
छह माह पहले लिया था कर्ज
गोवि‍ंंद कुमार झा जो मृतक मनोज कुमार के बड़े दमाद हैं, उनका आरोप है कि मनोज कुमार ने करीब 6 माह पहले प्रताडि़त करने वाले लोगों से कर्ज लिया था। उन्‍होंने बताया कि मनोज कुमार के परिवार पर कर्ज था, लेकिन यह कर्ज छोटा मोटा था। ज्‍यादा पैसा नहीं लिया गया था। दामाद के अनुसार कई जगह से इन्‍होंने 5-6 हजार कर कर्ज लिया था। एनबीटी से बातचीत के दौरान दामाद गोविंद झा ने बताया कि उनके श्‍वसुर मनोज कुमार झा के पास कई गाडि़यां थीं। जिसे कर्ज देने वालों ने नीलाम करवा दिया।
navbharat times -एक साथ तीन पीढ़ियों की खुदकुशी, पैसे की परेशानी में उजड़ा परिवार, बिहार में 5 लोगों ने दे दी जान
पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर इसलिए दी जान
मृतक मनोज कुमार के दामाद गोविंंद झा का आरोप है कि लगातार प्रताडि़त मनोज कुमार की शिकायत पुलिस नहीं लिख रही थी। जिसकी वजह से वो और भी ज्‍यादा परेशान हो गए थे। उन्‍होंने बताया कि कर्ज देने वालों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट की थी। मनोज कुमार के पिता की मौत के समय भी करीब 6-7 महीने पहले मारपीट की गई थी। गोविंद के अनुसार कर्ज लौटाने को लेकर कुछ दिन पहले भी मारपीट की गई। इस दौरान घर का दरवाजा तोड़ दिया गया थी। गांव के लोग जिसकी कंप्‍लेन पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कंप्‍लेन नहीं लिखी और परिजनों को थाने से भगा दिया।
navbharat times -Samastipur Suicide News : समस्तीपुर में फांसी के फंदे पर झूल गए एक ही परिवार के 5 लोग, आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
गांव के चौकीदार ने दी गलत सूचना
गोविंद कुमार ने बताया मनोज कुमार ने मारपीट की शिकायत थाने से की गई सुरक्षा की मांग की गई लेकिन जब परिजन प्‍लेन कराने गए तो उनकी शिकायत नहीं लिखी गई। गोविंद कुमार का आरोप है कि गांव के चौकीदार ने थाना प्रभारी को बताया कि मनोज कुमार ने कर्ज लिया है। इसलिए मारपीट हो रही है। जिसके बाद मनोज कुमार की शिकायत नहीं लिखी गई। दामाद का कहना है कि इसके बाद उन्‍हें चारों तरफ से परेशान किया जाने लगा। गोविंद झा का कहना है मनोज कुमार को लोग टॉर्चर कर रहे थे और पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही थी।
navbharat times -Bihar Crime : आरा में सरेबाजार कारोबारी को गोलियों से भूना, बेखौफ अपराधी हथियार लहराते फरार
दामाद का आरोप जमीन हड़पने के लिए की गई हत्‍या
गोविंद ने आरोप लगाया कि मनोज कुमार ने जिनसे कर्ज लिया है उन्‍होंने ही पूरे परिवार की हत्‍या कर आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश की है। मनोज कुमार के दामाद का आरोप है कि यह पूरा मामला जमीन पर कब्‍जे को लेकर है। उन्‍होंने बताया कि कर्ज देने के नाम पर सादे काजग पर कर्ज देने वालों ने जमीन साइन करवा लिया है। जमीन पर कब्‍जा लेने के लिए सभी की हत्‍या की गई।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : samastipur family suicide : 5 deaths murder or suicide? son-in-law’s revelations raised many questions, serious allegations against police
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News