पद्मावती के बाद सलमान की “टाइगर ज़िंदा है” का विरोध

457

लगता है कि आजकल बॉलीवुड की साड़े साती चल रही है. इस साल इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़कर किसी भी फिल्म ने अच्छा बिज़नस नही किया. इसके बाद सबको उम्मीद थी कि साल की आखरी चौमाही में बड़े स्टार्स की फिल्में अच्छा बिज़नस कर ले जाएंगी. मगर पद्मावती के विरोध ने इन सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब तक इस फिल्म की रिलीज़ पर तलवार लटकी हुई है. ये मामला अभी शांत भी नही हुआ है और एक और बड़ी फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा है.

salloo deepika -

इस बार यशराज जैसे बड़े बैनर की सलमान खान स्टारर “टाइगर ज़िंदा है” की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बुधवार को कहा था कि अगर सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है को वरीयता देने की वजह से मराठी फिल्म ‘देव’ को प्राइम टाइम स्क्रीन नहीं दिये गये , तो वह इसके बाद से कभी भी यशराज फिल्म्स को महाराष्ट्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं देंगे.

मनसे फिल्म डिवीजन के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे के बारे में फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी को लिखा है. “मैंने यशराज फिल्म्स को एक पत्र भेजा है, अगर वे इस मामले में मराठी फिल्म ‘देव’ को स्क्रीन स्पेस देने के लिए तैयार हैं, तो फिर हमें इसका विरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अगर वे नहीं मानते हैं, तो इसके बाद से हम उन्हें महाराष्ट्र में शूट करने की इजाजत नहीं देंगे.”

dev -

कल ऐसा ही कुछ  मनसे चित्रपत सेना की नेत्री शालिनी ठाकरे ने भी कहा था. शालिनी ने कहा कि यदि हिंदी फिल्म उद्योग मराठी फिल्मों के खर्च पर स्क्रीन स्पेस लेता है तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी.’ उन्होंने कहा “मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शो दिया जाना चाहिए। ‘देव’ को ‘टाइगर जिंदा है’ के मुकाबले में स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया था. अगर हिंदी फिल्म उद्योग मराठी फिल्मों के खर्च पर स्क्रीन स्पेस लेता है, तो हम इसका विरोध करेंगे. हमने किसी को भी कोई धमकी नही दी है. हम सिर्फ देव के लिए स्क्रीन स्पेस चाहते हैं. ”

मनसे ने मुंबई में सिनेपेलक्स मालिकों को कथित तौर पर लिखा है कि ‘टाइगर जिंदा है’ को ज़्यादातर स्क्रीन मिल रही है, जबकि उसी तारीख को रिलीज़ हो रही मराठी फिल्म ‘देव’ को प्रदर्शन के लिए पर्याप्त समय नही मिल रहा है।

‘देव एक अतरंगी’ का निर्देशन मुरली नलप्पा ने किया है और अंकुश चौधरी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में तेजस्विनी पंडित, स्प्रुहा जोशी और धान केंबली भी प्रमुख भूमिका निभाते नज़र आएँगे.

‘टाइगर जिंदा है’ में  सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्या भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने किया है.