RPF दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, जीजा साले को किडनैप कर दी थर्ड डिग्री, फिरौती में मांगे 4 लाख रुपए

105
RPF दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, जीजा साले को किडनैप कर दी थर्ड डिग्री, फिरौती में मांगे 4 लाख रुपए

RPF दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, जीजा साले को किडनैप कर दी थर्ड डिग्री, फिरौती में मांगे 4 लाख रुपए

आगरा में आरपीएफ पुलिसकर्मियों ने जीजा-साले का अपहरण करके फिरौती मांगी। पुलिस ने महज तीन घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया। मामले में आरपीएफ दारोगा और सिपाही समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपहरण कर चार लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

 

सांकेतिक तस्वीर
आगरा: आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा-साले के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरपीएफ के दारोगा और सिपाही को अरेस्ट किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। आरपीएफकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक जीजा-साले को घर से उठा लिया था और छोड़ने के एवज में चार लाख रुपए की डिमांड की थी। वहीं फिरौती की रकम लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया है।

क्या है पूरा मामला?

आगरा के थाना मलपुरा के गांव अभयपुरा से आरपीएफ दरोगा और दो सिपाही सहित 5 लोगों ने सोमवार रात को दो युवकों का अपहरण कर लिया। रिश्ते में जीजा-साले इकरार और काजिम के अपहरण के दो घंटे बाद परिजन को व्हाट्सएप पर कॉल करके 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

थाना मलपुरा के गांव अभयपुरा के इकरार और काजिम रिश्ते में जीजा-साले हैं। काजिम के भाई साजिम ने बताया कि सोमवार रात एक बजे एक बोलेरो गाड़ी में 5 लोग घर पर आए थे। जिनमें चार लोग पुलिस की वर्दी में थे। उन लोगों ने घर में खोजबीन की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे घर में तोडफ़ोड़ करके इकरार और भाई काजिम को उठाकर ले गए। इसके एक घंटे बाद कॉल आया कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 3 बजे व्हाट्सएप कॉल पर 4 लाख की फिरौती मांगी गई। रुपयों का इंतजाम नहीं होने पर मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

ऐसे पकड़े आरोपी

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतींदर सिंह ने अपह्त की बरामदगी के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने परिजनों से फिरौती की रकम लेकर आरोपियों की बताई गई जगह पर जाने के लिए कह दिया। आरोपियों ने फिरौती की रकम लेने के लिए पहले शहीद नगर बुलाया, फिर फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। अंत में फिरौती की रकम लेने के लिए आरोपी मुगल पुलिया आ गए। जैसे ही रकम से भरा थैला आरोपियों ने लिया, पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

चौकी पर दी यातनाएं

साजिम ने बताया कि उसके भाई काजिम और जीजा इकरार को राजामंडी स्टेशन की चौकी पर ले गए थे। यहां खंडहरनुमा कमरे में दोनों को रखा था। दोनों की वहां डंडों से खूब पिटाई की गई। आरोपियों ने जेल जाने का डर दिखाते हुए चार लाख का इंतजाम करने को कहा था। फोन पर साजिम को दोनों की रोने की आवाज सुनाई थी।

ये हुए गिरफ्तार

आरोपियों में जयपुर निवासी दरोगा सुरेश, पिरौढ़ा के राटोती निवासी पारुल यादव और सिकंदरा के जऊपुरा निवासी नीरज सिंह शामिल हैं। पुलिस ने होंडा अमेज कार, 12 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जबकि एक अन्य आरपीएफ कर्मी चालक फरार है। इस पूरे प्रकरण में चालक की भूमिका अहम बताई जा रही है। उसी ने पूरा खेल रचा था।
रिपोर्ट-सुनील साकेत

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News