रोहिंग्या मामला: 28 हिंदुओं की मिली सामूहिक कब्र- म्यांमार आर्मी

424
रोहिंग्या मामला: 28 हिंदुओं की मिली सामूहिक कब्र- म्यांमार आर्मी
रोहिंग्या मामला: 28 हिंदुओं की मिली सामूहिक कब्र- म्यांमार आर्मी

विश्व स्तर पर उठा ये मुद्दा शांत होने के नाम ही नहीं ले रहा है। कभी रोहिंग्या को शरण देने का मामला गरमा जाता है तो कभी उन पर गंभीर आरोप लगाएं जा रहे है। वैश्विक स्तर की धीरे-धीरे चुनौती बनता जा रहा है, ये मामला। रोहिंग्या शरणार्थी या घुसपैठियें, जो भी है, लेकिन एक बात तो साफ है कि रोहिंग्या समुदाय को कोई भी देश अपनाना नहीं चाह रहा है, ऐसे में वो कहाँ जाएंगे, ये भी सबसे बड़ा सवाल है। आपको बता दें कि रोहिंग्या सालों से म्यांमार में रह रहे है, लेकिन पिछले महीने उन पर हुई हिंसा की वजह से एक बार यह मुद्दा फिर गरमा गया, जिसकी वजह से भारत में सियासी संग्राम भी देखने को मिला। रोहिंग्या मसला अब नये मोड़ पर आ चुका है, जब म्यांमार आर्माी ने एक बड़ा खुलासा किया तो इस मुद्दे पर सबके नजरियें भी बदलते नजर आ रहे है। आइये खबर पर एक नजर डालते हैं…

आपको बता दें कि रखाइन में सेना की कार्रवाई और उससे रोहिंग्या समुदाय के पलायन को लेकर म्यांमार की सेना और सरकार पूरी दुनिया के निशाने पर है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया म्यांमार पर तरह तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन इन सबके बीच म्यांमार की सेना ने एक बड़ा खुलासा किया है। खबर के मुताबिक, म्यामांर की सेना का कहना है कि रखाइन में 28 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है, साथ ही सेना ने ये भी कहा कि सामूहिक कब्र मिली है। इतना ही नहीं म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या आतंकियों पर इसका आरोप भी लगाया है।

आपको बता दें कि विदेशी समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रोहिंग्या आतंकियों द्वारा मारे गए 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है। साथ ही एजेंसी का दावा है कि म्यांमार सेना का कहना है कि सामूहिक कब्र मिली है और इन हिंदुओं की हत्या रोहिंग्या आतंकियों ने की है, हालांकि मामलें में कितनी सच्चाई है, ये तो खैर जांच के बाद ही पता चलेगा।

म्यांमार में फैली इस हिंसा में अब तक लगभग 4000 लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन इस मसलें पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जहाँ एक तरफ रोहिंग्या मुस्लिम अपनी जान बचाते भाग रहे है तो वहीं दूसरी तरफ सेना एक के बाद एक आरोप लगाती नजर आ रही है।