Richest Person of China : कभी बढ़ई का काम करते थे झोंग शानशान, आज चीन के सबसे अमीर शख्स

98

Richest Person of China : कभी बढ़ई का काम करते थे झोंग शानशान, आज चीन के सबसे अमीर शख्स

हाइलाइट्स

  • शानशान ने वेल्थ के मामले में अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा (Jack Ma) जैसे लोगों को पीछे छोड़ दिया है।
  • इस बार हुरुन की रिच लिस्ट (hurun rich list) में टिकटॉक के संस्थापक झांग यिमिंग दूसरे पायदान पर हैं।
  • झोंग शानशान (Zhong Shanshan) ने अपने शुरुआती दिनों में राजगीर से लेकर बढ़ई तक का काम किया था।

नई दिल्ली
उद्योगपति झोंग शानशान (Zhong Shanshan) चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Research Institute) ने सबसे अमीर लोगों (Rich People) की लिस्ट बुधवार को जारी की है। इसके मुताबिक, शानशान चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल लिस्ट में वह तीसरे पायदान पर थे। शानशान ने वेल्थ के मामले में अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा (Jack Ma) जैसे लोगों को पीछे छोड़ दिया है। शानशान की कहानी बहुत दिलचस्प है। वह उन लोगों के लिए प्रेरणा के बड़े स्रोत हैं, जो अपनी मेहनत और दूरदृष्टि की बदौलत अमीर बनना चाहते हैं।

66 साल के शानशान की कंपनी नोंगफू स्पिंग मिनरल (Nongfu Spring mineral) बोतलबंद पानी बेचती है। यह कंपनी पिछले साल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। उसके बाद से इसके शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। उनकी एक फार्मा कंपनी भी है, जिसका नाम वानताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरपाइजेज (Wantai Biological Pharmacy Enterprise) है। कोरोना की महामारी की वजह से इस कंपनी का कोराबार बहुत बढ़ा है। इसकी वजह यह है कि यह कोविड-19 टेस्ट किट सप्लाई करने वाली चीन की बड़ी कंपनियों में से एक है।

Nykaa IPO: कल खुल रहा है नायका का आईपीओ, क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए!

हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, इस साल शानशान की वेल्थ 7 फीसदी बढ़ी है। उनकी वेल्थ 60.5 अरब डॉलर है। वह पिछले साल लिस्ट में तीसरे पायदान पर थे। पिछले साल अलीबाबा के जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे। इस बार लिस्ट में वह पांचवें पायदान पर हैं। इसकी वजह यह है कि उनकी वेल्थ में बड़ी गिरावट आई है। उनकी संपत्ति 36 फीसदी घटकर 39.6 अरब डॉलर रह गई है। उन्हें चीन की सरकार की आलोचना करने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। पिछले साल उन्होंने एक स्पीच में चीन के फाइनेंशियल रेगुलेटर्स की कमियां बताई थीं।

इस बार हुरुन की रिच लिस्ट में टिकटॉक के संस्थापक झांग यिमिंग दूसरे पायदान पर हैं। गेमिंग के बादशाह और टेनशेंट (Tencent) के बॉस पोनी मा लिस्ट में दो पायदान खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। चीन में वीडियो गेमिंग के खिलाफ सरकार की सख्ती से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी संपत्ति की वैल्यू 19 फीसदी तक घट गई है। हुरुन ने कहा है कि यह पहली बार है कि इस पार लिस्ट के टॉप 10 में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ा कोई व्यक्ति नहीं है।

फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं? IRCTC की ‘नॉर्थ दर्शन यात्रा’ के बारे में जान लीजिए

झोंग शानशान की कहानी बहुत दिलचस्प है। वह बहुत नीचे से ऊपर उठे हैं। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने राजगीर से लेकर बढ़ई तक का काम किया था। उनका नाता पत्रकारिता से भी रहा है। 1983 में वह झेजियांग डेली में न्यूज रिपोर्टर थे। उनका जन्म हानझाउ में हुआ था। 1966-76 के दौरान चीन में राजनीतिक उथल-पुथल के दौर में उन्हें 12 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद से उन्होंने दो वक्त की रोटी के लिए कई तरह के कामों में हाथ आजमाया।

शानशान ने नोंगफू स्प्रिंग की स्थापना 1996 में की थी। पिछले साल यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है। इस कंपनी में उनकी 84 फीसदी हिस्सेदारी है। चीन के बोतलबंद पानी के बाजर में उनकी कंपनी की 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। दरअसल, चीन में लोग स्वास्थ्य संबंधी कारणों से नल का पानी पीने से परहेज करते हैं। शानशान लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना पंसद नहीं करते हैं। यही वजह है कि मीडिया में भी उनकी मौजूदगी कम रहती है।

100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में!

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News