Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने मिलेंगे 50 हजार, हम बताते है कैसे | 50 thousand will be available every month even after retirement, we te | Patrika News

112

Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने मिलेंगे 50 हजार, हम बताते है कैसे | 50 thousand will be available every month even after retirement, we te | Patrika News

किसी भी व्यक्ति को बुढ़ापे में वित्तिय परेशानी से बचने के लिए रिटायरमेंट ( retirement planning ) की योजना उसी समय से शुरू कर देनी चाहिए, जब उसकी पहली नौकरी लगे। ताकि रिटायरमेंट के बाद के लिए अधिकतम पेंशन का लाभ प्राप्त किया जा सके। पेंशन प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।

जयपुर

Published: April 25, 2022 09:36:03 am

किसी भी व्यक्ति को बुढ़ापे में वित्तिय परेशानी से बचने के लिए रिटायरमेंट की योजना उसी समय से शुरू कर देनी चाहिए, जब उसकी पहली नौकरी लगे। ताकि रिटायरमेंट के बाद के लिए अधिकतम पेंशन का लाभ प्राप्त किया जा सके। पेंशन प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। यहां हम आपको बताएंगे की हर महीने कैसे 50,000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापा संकट में ना फंसे इसलिए पेंशन प्लानिंग एक बेहद जरूरी चीज है। अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं तो आपके लिए पेंशन की व्यवस्था करना सबसे जरूरी कार्यभार है। बेहतर पेंशन प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है। अगर कोई 21 साल की उम्र से हर महीने 4500 रुपए एनपीएस में निवेश करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक वह 39 साल तक निवेश कर सकेगा।
54,000 रुपए सालाना का निवेश
हर महीने 4500 रुपए यानी 54,000 रुपए सालाना निवेश करते है तो इस दर से 39 साल में आपका निवेश 21.06 लाख रुपए होगा। अगर एनपीएस में औसतन 10 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जाए तो मैच्योरिटी पर आपको 2.59 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर हर महीने 51,848 रुपए पेंशन मिलेगी। यह गणना एक अनुमान के आधार पर है। कितना एन्युटी लें नेशनल पेंशन सिस्टम में यदि आप 40 फीसदी की एन्युटी लेते हैं और एन्युटी की वार्षिक दर 6 फीसदी है, तो रिटायरमेंट के बाद आपको 1.56 करोड़ रुपए की एकमुश्त राशि मिलेगी। बाकी 1.04 करोड़ रुपए एन्युटी में जाएंगे। इस एन्युटी से हर माह पेंशन दी जाएगी। वार्षिकी राशि जितनी अधिक होगी, पेंशन उतनी ही अधिक होगी।
ऐसे कैसे खोलें खाता
ऑनलाइन भी एनपीएस खाता खोल सकते हैं। इसके लिए वेबसाइड पर पेज खुलने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर सहित सभी डिटेल भरें। अब आपका मोबाइल नंबर ओटीपी से वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरें। अपना पोर्टफोलियो और फंड चुनें। मांगी गई जानकारी भरें। आपको उस बैंक खाते का कैंसल चेक अपलोड करना होगा, जिसकी डिटेल आपने भरी है। साथ ही अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
कितना निवेश करें शुरुआत में
खाता खुलने के बाद आप एनपीएस में जितना चाहें उतना निवेश कर सकते है। पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जनरेट हो जाएगा और भुगतान रसीद भी मिलेगी। निवेश करने के बाद ई-साइन/प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज पर जाए। यहां आप पैन और नेटबैंकिंग से रजिस्टर कर सकते हैं। इससे आपका केवाईसी हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपने बैंक खाते में जो डिटेल दिया है, वह केवाईसी डिटेल से मेल खाए। 22 बैंक इस समय ऑनलाइन एनपीएस की सुविधा दे रहे हैं। इनकी पूरी जानकारी एनएसडीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने मिलेंगे 50 हजार, हम बताते है कैसे

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News