UPSC सिविल परीक्षा के परिणाम घोषित ,टॉपर लिस्ट में रहा इंजीनियर्स का दबदबा

296

शनिवार (28 अप्रैल) को UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है l यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं और अन्य सरकारी विभाग के 980 पदों के लिए आयोजित की गई थीl
इस वर्ष टोपर्स की सूचि में इंजीनियर्स का खासा दबदबा रहा ;

upsc 1 news4social -
1) UPSC सिविल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मेटपल्ली के रहने वाले अनुदीप ने l आपको बता दें कि अनुदीप ने अपना IAS बनने का सपना पहली बार में नही बल्कि पांचवीं बार में पूरा किया है l इससे पहले उन्हें आईआरएस कैडर मिल गया था और उन्हें कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर नियुक्त भी किया गया था l अनुदीप ने मेटपल्ली स्थित श्री सूर्योदय हाई स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद बीटेक (इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटशन) की पढाई बिट्स पिलानी से किया हीब l उन्होंने साल 2011 में अपनी ग्रेजुएशन कर ली थीl इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल में नौकरी शुरू कर दी,इस दौरान उन्होंने अपनी सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी जारी रखीl बता दें कि उन्होंने पहली बार परीक्षा दी तो वो इंटरव्यू में रह गए, उसके बाद उन्होंने 2013 में दूसरी बार परीक्षा दी और आईआरएस पद पर चयनित हुए थे लेकिन उन्हें आईएएस बनना था और इसीलिए उन्होंने अपनी तैयारी फिर भी जारी रखीl

2) इस परीक्षा में हरियाणा की अनु कुमारी ने दूसरा स्थान अपने नाम किया है l आपको बता दें की अनु शादीशुदा है और उनका एक 4 वर्षीय बेटा भी है l अनु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की है ,इसके बाद उन्होंने आईएमटी नागपुर से एमबीए की l आपको बता दें कि अपने दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने अपना आईएस बनने का सपना पूरा किया है l सिविल सर्विसेज की तैयारी करने से पहले अनु पिछले नौ साल से एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थींl उन्होंने साल 2016 में पहली बार परीक्षा दी थी और दो महीने तैयारी की, लेकिन वो एक नंबर से प्री परीक्षा में पास होने से रह गई थी l परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं थींl

3)सिविल परीक्षाओं में तीसरा स्थान भी हरियाणा के नाम रहा ,जी हाँ सिरसा के रहने वाले सचिन गुप्ता ने तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया l सचिन पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैंl अपने पहले प्रयास में उन्होंने 575वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन उन्होंने फिर परीक्षा दी और तीसरा स्थान हासिल कियाl

4)वहीं बिहार के बक्सर जिलेके रहने वाले अतुल प्रकाश ने चौथा स्थान अपने नाम किया l आपको बता दें की अतुल देल्ली IIT से अपनी पढ़ाई कर चुके है l वह एक इंजिनियर है लेकिन उनका सपना आईएस बनने का था और अब उन्होंने अपना वो ख्वाब पूरा कर लिया है l

5) तो वहीं हरियाणा महेंद्र गढ़ के रहने वाले प्रथम कौशिक ने पांचवें स्थान पे अपनी जगह बनाई l आपको बता दें की प्रथम भी इंजीनियरिंग कर चुके है l उनका भी यह दूसरा एटेम्पट था l प्रथम के पिता नरेन्द्र कौशिक डेप्युटी एक्साइज और टैक्सेशन कमिश्नर है l

टॉप 5 में 3 स्थान अर्जित कर हरियाणा ने सिविल परीक्षा में अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि हरियाणा से केवल पहलवान ही नही बल्कि आईएस और मिस वर्ल्ड भी निकल सकते है l