क्या ट्रम्प होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अथिति? भारत ने भेजा न्योता

237

नई दिल्ली: भारत सरकार ने अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को न्योता भेजा है.इस साल अप्रैल में भेजे गए इस न्योते को काफी सोच विचार कर भेजा गया है. हालाँकि यू.एस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन भारत के इस न्योते पर सकारात्मक ढंग से सोच रहा है। अगर ट्रम्प भारत आते है तो यह भारत कि बड़ी कुटनीतिक जीत होगी. बता दे की इससे पहले 2015 के तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिक डे के मुख्य अथिति बने थे.

क्यों मानी जाएगी कुटनीतिक सफलता?

ईरान के साथ भारत के रिश्ते देखते हुए यह न्योता और भी अहम हो जाता है. क्यूंकि ट्रेड टैरिफ के मामले में मतभेद, ईरान के साथ भारत के करीबी ऊर्जा और ऐतिहासिक रिश्ते को समझने को तैयार न होना और रूस के साथ भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव को देखते हुए यह देखने वाली बात होगी कि क्या भारत अब भी अमेरिका की प्राथमिकता सूची में है, जैसा कि ओबामा प्रशासन के दौर में था.

Trump -

यदि ट्रम्प भारत आते है तो उनका यह दौरा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी ज्यादा चर्चित होगा. भारत और अमेरिका के बिगड़ते रिश्तो के बीच यह एक दवाई का काम करेगा. पर समस्या यह है की ट्रम्प अपने अनिश्चित व्यवहार के लिए जाने जाते है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की ट्रम्प मोदी सरकार के इस न्योते पर क्या कदम उठाते है.