Reliance जियो का फोन खरीदने के लिए केवल 10 फीसदी दीजिए, बाकी बैंक से लोन हो जाएगा

88


Reliance जियो का फोन खरीदने के लिए केवल 10 फीसदी दीजिए, बाकी बैंक से लोन हो जाएगा

हाइलाइट्स

  • jiophone next भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है।
  • Jio अगले छह महीने में पांच करोड़ jiophone next बेचना चाहती है।
  • जियोफोन नेक्स्ट खरीदने वाले ग्राहक को शुरुआत में 10 फीसदी रकम का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली
देशभर के यूजर्स JioPhone Next लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक राहत की बात यह है कि Reliance Jio ने जियोफोन नेक्स्ट बेचने के लिए पांच बैंकों से समझौता किया है।टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनी Jio अगले छह महीने में पांच करोड़ jiophone next बेचना चाहती है। जियोफोन नेक्स्ट खरीदने वाले ग्राहक को शुरुआत में 10 फीसदी रकम का भुगतान करना होगा। इसके बाद बची रकम बैंक फाइनेंस कर देंगे।

रिलायंस का जियोफोन नेक्स्ट ग्राहकों को आसानी से मिल सके, इसके लिए कंपनी ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI, पिरामल कैपिटल, IDFC फर्स्ट एश्योर और DMI फाइनेंस से समझौता किया है। इन सभी वित्तीय संस्थानों ने रिलायंस को भरोसा दिया है कि वे करीब 10,000 करोड़ तक की रकम फाइनेंस कर देंगे। इसके साथ ही चार NBFC ने भी Reliance को भरोसा दिया है कि वे 2500 करोड़ तक का कर्ज उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें: एक साल में 270 फीसदी रिटर्न देने के बाद अब आशीष धवन के इस स्टॉक में कितना बचा है दम?

गूगल की साझेदारी में जियो का नेक्स्ट

JioPhone Next फोन को 10 सितंबर को उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बस आपको कुछ दिन का इंतजार करना है। jiophone next भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है। इसे Google और Jio की साझेदारी में बनाया जा रहा है। Reliance का JioPhone Next उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर सकता है जो फीचर फोन से खुद को स्मार्टफोन में कनवर्ट करना चाहते हैं या जो कम बजट का 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

दो वेरिएंट में JioPhone Next
जियो फोन नेक्स्ट के दो वेरिएंट हो सकते हैं बेसिक वेरिएंट की कीमत ₹5000 प्रति यूनिट और एडवांस वेरिएंट की कीमत ₹7000 प्रति यूनिट हो सकती है। रिलायंस जियो ने डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंसर के लिए बिक्री के कुछ अंदरूनी टारगेट फिक्स किए हैं। इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में जियो फोन को दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन बताते हुए पेश किया गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जियो फोन मैक्स 4G स्मार्टफोन के प्रोडक्शन ऑर्डर दे दिए हैं। रिलायंस जियो का स्मार्टफोन गूगल के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: छह महीने में एक लाख रुपये बन गए सात लाख, जानिए लोग कैसे बने अमीर

रसोई गैस की जगह खाना पकाने में करें बिजली का यूज, बचेंगे काफी पैसे



Source link