recruitment भोपाल के तीन वि​श्वविद्यालयों में खाली शैक्ष​णिक पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए कितने पदों पर कहां होंगी भर्तियां | recruitment in universities of bhopal | Patrika News

128
recruitment भोपाल के तीन वि​श्वविद्यालयों में खाली शैक्ष​णिक पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए कितने पदों पर कहां होंगी भर्तियां | recruitment in universities of bhopal | Patrika News

recruitment भोपाल के तीन वि​श्वविद्यालयों में खाली शैक्ष​णिक पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए कितने पदों पर कहां होंगी भर्तियां | recruitment in universities of bhopal | Patrika News

प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी में सीधी भर्ती में लागू किए जाने वाले रोस्टर में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) द्वारा लागू 200 पॉइंट के नियम को खत्म कर दिया है। विश्वविद्यालयों में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के साथ भर्ती की जाएगी।
विश्वविद्यालयों में लंबे समय से भर्ती न होने के कारण 80 फीसदी पद खाली हैं। इन पदों पर या तो प्रतिनियुक्ति या अतिथि शिक्षकों को रखकर काम चलाया जा रहा है। विवि में पद खाली होने के कारण सभी सुविधाओं के बाद भी नैक से ए या ए प्लस ग्रेड मिलना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण रूसा सहित अन्य संस्थानों से मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ भी विश्वविद्यालयों को नहीं मिल पा रहा है।

फैकल्टी न होने के कारण यूजीसी ने भोज (मुक्त) ओपन यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स की मान्यता भी समाप्त कर दी थी। भोज विवि में पिछले 30 साल से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। यहां तक कि प्रबंधन शिक्षकों के स्वीकृत 27 पदों पर भी भर्ती नहीं कर पा रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति बरकतउल्ला, अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी यूनिवर्सिटी की है।

100 पॉइंट रोस्टर होगा लागू ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी में सीधी भर्ती में लागू किए जाने वाले रोस्टर में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) द्वारा लागू 200 पॉइंट के नियम को खत्म कर दिया है। अब प्रदेश की किसी भी स्टेट यूनिवर्सिटी में शासन का 100 पॉइंट रोस्टर लागू होगा, यानी नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान यूजीसी का रोस्टर लागू नहीं किया जा सकेगा। नए नियम में भर्ती के दौरान रोस्टर प्रणाली में टीचिंग विभागों को अलग-अलग यूनिट मानने के बजाए पूरी यूनिवर्सिटी को एक यूनिट माना जाएगा। प्रदेश में यूनिवर्सिटी में टीचिंग स्टाफ की भर्ती के दौरान अक्सर रोस्टर को लेकर विवाद की स्थिति बनती रही है।
——————–

बीयू में पद
पदनाम-स्वीकृत पद-रिक्त पद प्राध्यापक-20-19
सह प्राध्यापक-24-18 सहायक प्राध्यापक-61-32
गैर शैक्षणिक पद-555-189 ———————-
अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विवि खाली पद-162
भर्ती होगी-18 शासन के पास प्रस्तावित-144
——————————- —————————-
ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के साथ विवि में 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 144 पदों के लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृत होने के बाद इन पदों पर भी भर्ती शुरू की जाएगी।

– यशवंत पटेल, रजिस्ट्रार, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विवि



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News