गोरखपुर : न पंजा, न सायकिल, न हाथी पर, छाती ठोक कर वोट देई 56 इंच के छाती पर

247

भाजपा ने सभी विपक्षी दलों को चौंकाते हुए गोरखपुर से भोजपुरी के सुपरस्टार ‘रविकिशन’ को उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा में प्रवीण निषाद के शामिल होने के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि वे ही गोरखपुर से प्रत्याशी होंगे. लेकिन भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए यहाँ से रविकिशन को मैदान में उतारा है.

रविकिशन ने भोजपुरी में नारा देते हुए गोरखपुर के वोटरों से नजदीकियां बढाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने नारे में सीधे तौर पर सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि  न पंजा पर, न साइकिल पर, न जात पर न पात पर, न हाथी, सीना ठोक कर वोट देई भइया छप्पन इंच के छाती पर.

Ravi Kishan -

गौरतलब है कि 2014 में रविकिशन कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें वहां से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा रविकिशन ने सपा नेता आजम खान के उपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देखिये आजम खान ने कैसा बयान दिया है, वो हमारी इंडस्ट्री में काफी सीनियर हैं. सब उनकी इज्जत करते हैं, वो चुनाव लड़ने रामपुर आयीं है और आप उनपर भद्दी टिप्पणी करेंगे. आपको उनका सम्मान करना चाहिए.

आपको बता दें कि पिछले दिनों आजम खान ने भाजपा से रामपुर की प्रत्याशी ‘जयप्रदा’ पर खाकी अंडरवियर पहनने की टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है.