मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray की पत्नी रश्मि कोरोना संक्रमित, 11 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन

715
मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray की पत्नी रश्मि कोरोना संक्रमित, 11 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट की जांच में मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गईं. उन्हें सीएम के सरकारी आवास में आइसोलेट किया गया है. वहीं प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के बाद उनकी मां और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो गयी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सीएम और उनकी पत्नी रश्मि ने 11 मार्च को मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस (Coronavirus) निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी.

आइसोलेट हुईं सीएम की पत्नी

एक अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पायी गयीं. उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में आइसोलेट किया गया है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने दो दिन पहले बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महाराष्ट्र का कोरोना बुलेटिन 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू है. कई शहरों में प्रशासन भारी सख्ती बरत रहा है. नाइट कर्फ्यू जैसी कवायदों के बावजूद रविवार को राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आये थे.

ये भी पढ़ें- ‘Dead Butt Syndrome’ नामक बीमारी किसे कहते हैं?

Source link