जानिए सोमवार किन राशियों के लिए शुभ है

557
rashifal
जानिए सोमवार किन राशियों के लिए शुभ है

मेष राशि
यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन शुभ है. सफलता पाने के लिए आप लगातार मेहनत करें. करियर में आपको सफल परिणाम मिलने की संभावना है. अपनी सेहत का ध्यान रखें आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 1 है.

वृषभ राशि अगर आप राजनीतिक क्षेत्र में लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके लिए निरंतर प्रयास कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करने के योग है. आपको धन लाभ का लाभ हो सकता हैं, जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है,साथ ही साथ नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है. आपको करियर में लाभ मिलेगा
आपका शुभ रंग गेरुआ और शुभ अंक 7 है.

मिथुन राशि
भवन, वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त हो सकती है. यहीं नहीं नई नौकरी मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा, उपहार की प्राप्ति होने की संभावना है. अनावश्यक किसी से धन का लेन-देन न करें. आपको फिर से अच्छे परिणाम मिलने के संकेत है. परिवार का साथ मिलेगा.
शुभ रंग नीला और शुभ अंक 5 है.

कर्क राशि मित्रों के साथ साथ आपको सह कर्मियों के भी सहयोग समय के अनुसार प्राप्त होता रहेगा. अपने परिवार और जीवन पर ज्यादा ध्यान दें, किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें. इसके लिए आप मिश्री खाकर घर से निकलें.सेहत में सुधार होगा. शुभ रंग पिला और शुभ अंक 7 है

सिंह राशि
कामकाज के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यदि आप नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है. आपको आर्थिक चुनौतीयों का सामना करना पड़ सकता है. संतान का सुख मिलेगा. लिखा पढ़ी में सावधानी बरते. सेहत का ध्यान रखें मास मदिरा का सेवन न करें. शुभ रंग नीला और शुभ अंक 9 है.

कन्या राशि आप अपने कार्य में बहुत अच्छे तरीके से कराने में सफल होंगे.यह समय आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है. इस समय आपको आर्थिक क्षेत्र में कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. सेहत में काफी सुधार रहेगा, लेकिन अपने परिवार का खास ध्यान रखें. क्योंकि उनकी तबियत खराब होने से चिंता में पड़ सकते है. शुभ रंग पिला और शुभ अंक 1 है.

तुला राशि धन संपत्ति प्राप्ति का योग अच्छा है. तथा आपके सगे-संबंधियों से संबंध बेहतर होने की संभावना है. अगर आप. संतान को लेकर चिंता में है. तो इससे आपको राहत मिलेगी. किसी कारण आप लम्बी यात्रा में जा सकते है.आपका स्वास्थ्य इस समय दुरुस्त रहेगा. शुभ रंग हरा और शुभ अंक 6 है.

वृश्चिक राशि इस समय आप बीती बातों को भुलाकर कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.सह कर्मियों के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. आपके वैवाहिक संबंधों में बाधा होने की संभावना है, रिश्ते मुश्किलें पैदा करेंगे, इस समय आप संयम से काम लें. सेहत दुरूस्त बनी रहेगी. शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 4 है.

धनु राशि पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ किसी भी कार्य को करने की लालसा आपको उच्च पद की प्राप्ति दिला सकती है. इससे आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती है. परिवारवालों का साथ रहेंगा. सेहत का खास घ्यान रखें क्योंकि सेहत खराब होने की संभावना है. शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 1 है.

मकर राशि साहस और उत्साह के साथ आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें, तभी आपको अच्छी सफलता प्राप्त मिल सकें. आज आपके जीवने में व्यस्तता रहेगी. स्थान परिवर्तन का योग है. शुभ रंग लाल और शुभ अंक 7 है.

कुंभ राशि आपको भवन, वाहन इत्यादि की सुख सुविधा की प्राप्ती हो सकती है. प्रेम संबंधों की शुरुआत होने की संभावना है, आपको धन का लाभ हो सकता है, इसी के साथ आपको मान-सम्मान मिलेगा. सेहत में खराबी रहेगी. सेहत का खास ध्यना रखें. शुभ रंग नारंगी और शुभ अंक 2 है.

यह भी पढे़ें : जानिए शनिवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि अगर आप राजनीतिज्ञ में रूची रखते हैं, तो आपको राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. आप वाहन दुर्घटना से बचें, आपने जीवनसाथी की सेहत का खास ध्यान रखें, इसके लिए आप भगवान को पीले फूल चढ़ाएं. शुभ रंग सिल्वर और शुभ अंक 6 है.