आज है रामनवमी, जानिये चैत्र रामनवमी में क्या होता है ख़ास

307

आज चैत्र रामनवमी है. चैत्र रामनवमी के दिन ही भगवान राम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के घर घर हुआ था. हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों से जनता को मुक्त कराने के लिए भगवान राम ने अवतरण लिया था.

हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस देश का विशेष महत्व है, इस दिन प्रत्येक हिन्दू परिवार में 9 कन्याओं की पूजा के साथ-साथ उन्हें भोजन कराने की परंपरा है.

RamNavmi1 -

महाकाव्य रामायण के अनुसार राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे. उनकी तीन रानियाँ थी लेकिन कोई पुत्र न था. इस कारण से ऋषि वसिष्ठ ने उन्हे एक यज्ञ करवाने का विचार दिया. यज्ञ की समाप्ति के बाद ऋषि ने तीनो रानियों को खीर दिया जिसके पश्चात भगवान राम समेत उनके तीन भाइयों का जन्म हुआ. बाद में भगवान राम ने रावण का वध करके धरती को पाप से मुक्त कराया.

भगवान राम को विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है. आज भगवान राम का जन्मदिन है. News4social  की तरफ से आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.